बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद 7 अप्रैल से शुरू होने जा रहे के आईपीएल के मैचों में विज्ञापन नहीं देगी। कंपनी का मानना है कि क्रिकेट और खासतौर पर आईपीएल विदेशी खेल है और वो विदेशी खेल में अपने प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं करेंगे। पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि आईपीएल जैसे खेल उपभोक्तावाद को बढ़ावा देते हैं और बहुराष्ट्रीय कंपनियां इन्हें स्पॉन्सर करती हैं। पतंजलि कबड्डी और कुश्ती जैसे देसी खेलों से जुड़े आयोजनों में अपने प्रॉडक्ट्स का प्रचार करेगी और उन्हें इस तरह से बढ़ावा देगी।