अनुष्का ने चिल्लाकर कहा, 'ऐ कोहली चौका मार', तो विराट ने ऐसे दिया रिऐक्शन, वीडियो हुआ वायरल

Virat Kohli, Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा ने लॉकडाउन के दिनों में घर पर मजेदार अंदाज में चिल्लाकर कहा, ऐ कोहली चौका मार, भारतीय कप्तान का ऐसा था रिऐक्शन, देखें वीडियो

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 17, 2020 15:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देदेश में कोरोना की वजह से घोषित लॉकडाउन के दौरान लंबे समय से घर पर हैं विराट-अनुष्काविराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी

देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है। ऐसे में बाकी देशवासियों की तरह ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी घर पर समय बिता रहे हैं। 

ये स्टार कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करता रहता है। कोहली और अनुष्का सोशल मीडिया पर फैंस को कोरोना वायरस के प्रति अक्सर जागरूक करते रहे हैं। 

अनुष्का ने मजेदार अंदाज में कहा, ऐ कोहली चौका मार ना, वीडियो वायरल

अब इन दोनों का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुष्का कोहली को एक फैन के अंदाज में चौका मारने के लिए कहती हुई दिखाई दे रही हैं, और कोहली उनको बनावटी गुस्से की नजर से देख रहे हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को इस स्टार कपल का ये अंदाज बेहद भा रहा है।

इस वीडियो में अनुष्का कह रही हैं, 'ऐ कोहली, कोहली चौका मार ना, ऐ कोहली, कोहली।' अनुष्का की बात पर विराट गुस्से और हैरानी से मिश्रित कुछ ऐसा रिऐक्शन देते है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है, 'मैंने सोचा कि उसे मैदान पर मिस किया जा रहा है। लाखों प्रशंसकों से मिले प्यार के साथ-साथ उसे इस एक विशेष प्रकार के फैन को भी विशेष रूप से याद करना चाहिए। इसलिए मैंने उसे अनुभव कराया।"

टॅग्स :अनुष्का शर्माविराट कोहलीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या