अक्षर घुटने की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर, राहुल चाहर और शाहबाज नदीम टीम में

By भाषा | Updated: February 5, 2021 09:16 IST2021-02-05T09:16:38+5:302021-02-05T09:16:38+5:30

Axar out of first Test due to knee injury, Rahul Chahar and Shahbaz Nadeem in the team | अक्षर घुटने की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर, राहुल चाहर और शाहबाज नदीम टीम में

अक्षर घुटने की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर, राहुल चाहर और शाहबाज नदीम टीम में

चेन्नई, पांच फरवरी स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला अक्षर पटेल बायें घुटने में दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए ।

बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और लेग स्पिनर दीपक चाहर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची से मुख्य टीम में शामिल किया गया है ।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पेटीएम टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच से बाहर हो गए हैं । गुरूवार को टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान उनके बायें घुटने में दर्द था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है । अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है । वह पहले मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं ।’’

अक्षर को हरफनमौला रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर चुना गया था । जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हैं ।

विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ चयन समिति ने स्पिनर शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में रखा है । दोनों स्टैंडबाय होने के कारण टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app