बाल उत्पीड़न के आरोप में आस्ट्रेलिया का घरेलू क्रिकेटर अदालत में पेश

By भाषा | Updated: May 17, 2021 18:50 IST2021-05-17T18:50:27+5:302021-05-17T18:50:27+5:30

Australia's domestic cricketer appeared in court on charges of child abuse | बाल उत्पीड़न के आरोप में आस्ट्रेलिया का घरेलू क्रिकेटर अदालत में पेश

बाल उत्पीड़न के आरोप में आस्ट्रेलिया का घरेलू क्रिकेटर अदालत में पेश

मेलबर्न , 17 मई आस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेटर आरोन समर्स को बाल उत्पीड़न के आरोप में सोमवार को डारविन की एक अदालत में पेश किया गया ।

पच्चीस वर्ष के तेज गेंदबाज पर बाल उत्पीड़न के दो अलग अलग आरोप लगाये गए हैं । पिछले सप्ताह गिरफ्तार किये गए समर्स पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल फोन में बाल उत्पीड़न के वीडियो हैं ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बयान के हवाले से ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने कहा ‘‘ एनटी क्रिकेट को इसकी जानकारी दी गई और हमारे सदस्य की सुरक्षा नीति के तहत कार्रवाई की गई। संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और अब मामला पुलिस के सुपुर्द है।’’

सीनियर सर्जेंट पॉल लॉसन ने उसकी हरकत को वीभत्स बताया । उन्होंने कहा ,‘‘यह बर्ताव वीभत्स है।बच्चों को अपने बचपन का पूरा आनंद लेने का मौका मिलना चाहिये , ना कि किसी नीच व्यक्ति के कुत्सित इरादों के साथ उन तक पहुंचने का डर होना चाहिये ।’’

समर्स अबुधाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिटर्स के लिये खेले थे । उन्होंने पाकिस्तान में भी घरेलू क्रिकेट खेला है और ऐसा करने वाले वह पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं । वह पाकिस्तान कप में सदर्न पंजाब के लिये खेले थे ।

समर्स 2017 बिग बैश लीग में होबर्ट हरीकेंस के लिये खेले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app