ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा नहीं करने का फैसला निराशाजनक, गंभीर वित्तीय नुकसान होगा: सीएसए

By भाषा | Updated: February 2, 2021 20:43 IST2021-02-02T20:43:21+5:302021-02-02T20:43:21+5:30

Australia's decision not to tour South Africa will be disappointing, serious financial loss: CSA | ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा नहीं करने का फैसला निराशाजनक, गंभीर वित्तीय नुकसान होगा: सीएसए

ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा नहीं करने का फैसला निराशाजनक, गंभीर वित्तीय नुकसान होगा: सीएसए

जोहानिसबर्ग, दो फरवरी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा मंगलवार को कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए टेस्ट दौरा स्थगित करने के फैसले को ‘अत्यंत’ निराशाजनक करार देते हुए कहा कि इससे उसे ‘गंभीर वित्तीय नुकसान’ होगा।

ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 वायरस के प्रकोप के फिर बढ़ने के बाद ‘अस्वीकार्य स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम’ का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका के दौरे को स्थगित कर दिया जिससे वह इस साल आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से लगभग बाहर हो गया। ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने थे।

सीएसए से जारी बयान में उसके क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा, ‘‘हमें सीए के इस फैसले से काफी निराशा हुई है।’’

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ सीएसए पिछले कुछ सप्ताह से यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहा था कि सीए की हर अपेक्षा को पूरा किया जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए बायो-सेफ्टी कैबिनेट (जैव-सुरक्षित) में सबसे लंबा दौरा होने वाला था जिसकी शुरूआत इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से होनी थी। ऐसे में आखिरी लम्हों में सीए के इस फैसले के बारे में सुनना काफी निराशाजनक है।’’

ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने थे। दक्षिण अफ्रीका में हालांकि कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और इस वायरस का नया प्रकार भी मिला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम प्रमुख निक हॉकले ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना संभव नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका में हालांकि कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और इस वायरस का नया प्रकार भी मिला है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम प्रमुख निक हॉकले ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना संभव नहीं है।

सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, ‘‘ यह वास्तव में दुखद है कि हमने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की थी। इसके लिए हमने काफी मेहनत की थी लेकिन दौरा निलंबित हो गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ सीएसए ने इसकी तैयारियों के लिए काफी खर्च किया था और दौरे के निलंबित होने से बड़ा वित्तीय नुकसान होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app