IPL कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, बोर्ड डालेगा दबाव!

फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को आधिकारिक तौर पर कोई निर्देश नहीं दिया है।

By भाषा | Published: March 17, 2020 04:20 PM2020-03-17T16:20:39+5:302020-03-17T16:20:39+5:30

Australian stars could be forced to give up their IPL contracts | IPL कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, बोर्ड डालेगा दबाव!

IPL कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, बोर्ड डालेगा दबाव!

googleNewsNext

कोविड 19 के प्रकोप के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने लुभावने आईपीएल अनुबंध छोड़ सकते हैं। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को आधिकारिक तौर पर कोई निर्देश नहीं दिया है। इसके मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने मंगलवार को कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल टीमों के साथ व्यक्तिगत अनुबंध है और उन्हें खुद तय करना है कि इस साल आईपीएल खेलना है या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सलाह दे सकते हैं। हमें पता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आईपीएल के साथ व्यक्तिगत अनुबंध है और जल्दी ही वह समय आयेगा जब खिलाड़ी हमसे राय मांगेंगे। उम्मीद है कि अनिश्चितता की इस स्थिति में खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फैसला ले सकेंगे।’’

द ऑस्ट्रेलियन अखबार ने लिखा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पर विचार कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को आईपीएल या ब्रिटेन में द हंड्रेड सीरिज में भाग लेने की अनुमति दे या नहीं। आईपीएल में 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के करार हैं। पैट कमिंस सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 32 लाख डालर में खरीदा था।

Open in app