Australian Cricketers: दो माह में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को झटका, लेग स्पिनर शेन वार्न, विकेटकीपर रोड मार्श और आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को गंवाया

Australian Cricketers: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत के लिए पिछले दो महीनों में यह तीसरा बड़ा झटका है जिसने मार्च में कुछ घंटों के भीतर महान लेग स्पिनर शेन वार्न और दिग्गज विकेटकीपर रोड मार्श को भी गंवा दिया था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 15, 2022 05:58 PM2022-05-15T17:58:58+5:302022-05-15T18:09:26+5:30

Australian cricketers Shane Warne's last tweet was on Rod Marsh, Andrew Symonds's last Instagram post was on Warne | Australian Cricketers: दो माह में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को झटका, लेग स्पिनर शेन वार्न, विकेटकीपर रोड मार्श और आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को गंवाया

ग्लेमोर्गन के खिलाफ 1995 में ग्लोस्टरशर की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। यह रिकॉर्ड 27 साल तक कायम रहा जिसे पिछले महीने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने तोड़ा। साइमंड्स ने 2012 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया और लोकप्रिय कमेंटेटर बने। 

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड दौरे पर दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर कर दिया गया।2004 में केंट के लिए 34 गेंद में शतक जड़ा। काउंटी चैंपियनशिप में सर्वाधिक 16 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से साइमंड्स के नाम रहा।

Australian Cricketers: 2022 में महज पांच महीने में ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने क्रिकेट जगत को दुख से भर दिया है। दुनिया ने महान स्पिनर शेन वार्न, महान विकेटकीपर रोड मार्श और ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को खो दिया। इन दिग्गजों ने अपनी कड़ी मेहनत, निरंतरता और क्षमता से विश्व क्रिकेट को प्रभावित किया था।

शेन वार्न 4 मार्च 2022 को थाईलैंड के कोह समुई में अपने विला में मृत पाए गए थे। 52 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया, जब वह थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे थे। 1992 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट कैप प्राप्त करने के बाद वार्न ने 145 टेस्ट मैच खेले और 25.41 की औसत से 708 विकेट लिए।

वह केवल मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं, जिन्होंने टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वॉर्न ने बल्ले से कुछ योगदान दिया और टेस्ट क्रिकेट में 12 अर्धशतकों की मदद से 3154 रन बनाए। वह एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने बिना शतक बनाए 3000 से अधिक रन बनाए।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रोड मार्श का 74 वर्ष की आयु में 4 मार्च 2022 को निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वे कोमा में चले गए थे। 1970 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मार्श ने पहले विकेटकीपर के रूप में और फिर राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसके अलावा उन्होंने बतौर कोच भी सभी को प्रभावित किया। प्रथम श्रेणी मैचों में उनका जबरदस्त रिकॉर्ड था। उन्होंने 257 मैचों में 31.17 की औसत से 11067 रन बनाए थे। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट में 26.51 की औसत से 3633 रन बनाए। उन्होंने 92 एकदिवसीय मैचों में 20.08 की औसत से 1225 रन बनाए। डेनिस लिली और रॉड मार्श की जोड़ी विश्व क्रिकेट में एक अलग पहचान रखती है क्योंकि वे 95 आउट में शामिल थे।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और दो बार विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत हो गई जिससे क्रिकेट जगत स्तब्ध है। साइमंड्स 46 बरस के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। क्वीन्सलैंड पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार यह दुर्घटना उत्तर-पूर्व आस्ट्रेलिया के टाउन्सविले से लगभग 50 किमी दूर हार्वे रेंज मार्ग पर शनिवार रात हुई।

बयान में कहा गया, ‘‘पुलिस टाउन्सविले से लगभग 50 किमी दूर हार्वे रेंज पर एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच कर रही है जिसमें पिछली रात 46 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई।’’ पुलिस के बयान के अनुसार, ‘‘शुरुआती सूचना से संकेत मिले हैं कि रात 11 बजे के बाद कार हार्वे रेंज रोड पर चलाई जा रही थी और एलिस नदी के पुल के समीप यह सड़क से उतरकर पलट गई।’’

इसमें कहा गया, ‘‘आपात सेवा कर्मचारियों ने 46 साल के चालक को बचाने का प्रयास किया जो गाड़ी में अकेला व्यक्ति था। हालांकि चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।’’ आक्रामक बल्लेबाज के अलावा मध्यम गति और स्पिन गेंदबाजी करने में सक्षम साइमंड्स बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी थे।

उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए 1998 से 2009 के बीच 26 टेस्ट, 198 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। वह 2003 और 2007 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाले आस्ट्रेलिया की टीम के अहम सदस्य थे। साइमंड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 165 विकेट चटकाए।

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 24, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 133 जबकि टी20 मुकाबलों में आठ विकेट हासिल किए। विश्व कप 2003 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलिया की टीम जब 86 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी तो उन्होंने 125 गेंद में 143 रन की तूफानी पारी खेली जो उनके करियर की सबसे यादगार पारी रही।

साइमंड्स ने 1998 में पदार्पण करने के बाद एकदिवसीय मुकाबलों में छह शतक की मदद से 5088 रन बनाए। वह इंडियन प्रीमियर लीग में अब भंग हो चुके डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स की ओर से खेले। चार्जर्स की ओर से उन्होंने 2008 में पहले टूर्नामेंट में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 117 रन की पारी खेली। श्रीलंका के खिलाफ 2004 में पदार्पण के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 1462 रन बनाए।

साइमंड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 2006-07 एशेज श्रृंखला के बॉक्सिंग डे टेस्ट में 156 रन बनाए और फिर सिडनी में 2008 में भारत के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 162 रन की पारी खेली। सिडनी टेस्ट हालांकि ‘मंकीगेट’ प्रकरण के कारण उनके करियर का सबसे विवादास्पद लम्हा रहा। उन्होंने तब आरोप लगाया था कि भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें ‘बंदर’ कहा। ‘रॉय’ के रूप में पहचाने जाने वाले साइमंड्स हालांकि विवादों का भी हिस्सा रहे।

(इनपुट एजेंसी)

Open in app