आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच चोट के कारण वेस्टइंडीज ओर बांग्लादेश दौरे से बाहर

By भाषा | Updated: July 25, 2021 12:32 IST2021-07-25T12:32:16+5:302021-07-25T12:32:16+5:30

Australian captain Finch ruled out of West Indies and Bangladesh tour due to injury | आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच चोट के कारण वेस्टइंडीज ओर बांग्लादेश दौरे से बाहर

आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच चोट के कारण वेस्टइंडीज ओर बांग्लादेश दौरे से बाहर

सिडनी, 25 जुलाई (एपी) आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच दाहिने घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं ।

फिंच वेस्टइंडीज से आस्ट्रेलिया लौटकर 14 दिन का पृथकवास पूरा करेंगे । उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ सकती है ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने रविवार को एक बयान में कहा कि चयनकर्ताओं और सीए की मेडिकल टीम को यकीन है कि फिंच संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप तक फिट हो जायेंगे ।

फिंच ने कहा ,‘‘ मैं बहुत निराश हूं कि यूं घर लौटना पड़ रहा है । जरूरत पड़ने पर सर्जरी करानी होगी ताकि विश्व कप से पहले ठीक हो सकूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app