आस्ट्रेलियाई गेंदबाज शानदार थे, भारतीय बल्लेबाजों को दोषी ठहराना अनुचित होगा: गावस्कर

By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:00 IST2020-12-19T17:00:56+5:302020-12-19T17:00:56+5:30

Australian bowlers were brilliant, it would be unfair to blame Indian batsmen: Gavaskar | आस्ट्रेलियाई गेंदबाज शानदार थे, भारतीय बल्लेबाजों को दोषी ठहराना अनुचित होगा: गावस्कर

आस्ट्रेलियाई गेंदबाज शानदार थे, भारतीय बल्लेबाजों को दोषी ठहराना अनुचित होगा: गावस्कर

एडीलेड, 19 दिसंबर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपना न्यूनतम स्कोर बनाने वाली भारतीय टीम के प्रति सहानुभूति जताते हुए शनिवार को कहा कि आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी और इसलिए भारतीय बल्लेबाजों को उनके निराशाजनक प्रदर्शन के लिये दोषी ठहराना अनुचित होगा।

तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारतीय टीम अपने 36 रन के न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर सिमट गयी। भारत का पिछला न्यूनतम टेस्ट स्कोर 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में 42 रन का था।

गावस्कर ने भारत की आठ विकेट की हार के बाद चैनल सेवन से कहा, ‘‘जब से कोई भी टीम टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू करती है, तब से उस टीम का अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर आउट होना, कभी भी यह देखकर अच्छा नहीं लगता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर कोई अन्य टीम भी इसी तरह की गेंदबाजी का सामना करती तो वे भी जल्दी आउट हो जाते, शायद वे 36 रन पर आउट नहीं होते, शायद 72 या 80-90 रन के स्कोर पर आउट होते। जिस तरह से स्टार्क के तीन ओवर के स्पैल के बाद हेजलवुड, कमिंस ने गेंदबाजी की, उसने भारतीयों के सामने कई सवाल खड़े कर दिये थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये भारतीय बल्लेबाज जिस तरीके से आउट हुए, उसके लिये उन्हें दोषी ठहराना उचित नहीं होगा क्योंकि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app