ऑस्ट्रेलिया में जारी मार्श कप 2019 (50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट) पहले से ही कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से बचने का गवाह बन चुका है। इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलियाई पेसर वेस एगर का भी नाम जुड़ गया है, जो साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं।
एगर ब्रिस्बेन स्थित एलन बॉर्डर फील्ड में अपनी टीम के क्वींसलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान एक घातक चोट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
घातक चोट से बाल-बाल बचा ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
ये घटना क्वींसलैंड की पारी के पहले ही ओवर में हुई जब साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की जिम्मेदारी एगर को दी गई थी।
ये दाएं हाथ का गेंदबाज अपने ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के क्रम में फिसल गया और जमीन पर पड़ते ही उनका पिछला पैर मुड़ गया और गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज पर गिर गए। हालांकि वह किसी चोट का शिकार होने से बच गए। इस घटना का एक वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
इससे पहले बैटिंग करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और कैलम फर्ग्युसन (13) के सस्ते में आउट होने के बाद जैक वेदरवेल्ड (44) और जैक लेहमेन (16) ने दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। टॉम कूपर ने इसके बाद 75 गेंदों में 62 रन की जोरदार पारी खेली, जो मेन्नी ने भी 21 गेंदों में 31 रन की पारी खेलते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया को 48.5 ओवरों में 226 के स्कोर तक पहुंचाया।
क्वींसलैंड के टॉप ऑर्डर जवाब में जोरदार बैटिंग करते हुए लक्ष्य 14.1 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया। ओपनरों सैम हैजलेट (51) और मैक्स ब्रायंस (32) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इसके बाद मैथ्यू रेनशॉ (52*) और जो बर्न्स (65*) ने दनाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी।