आस्ट्रेलिया ने भारत को नौ विकेट से हराया

By भाषा | Updated: September 21, 2021 12:34 IST

Open in App

मैकॉय, 21 सितंबर आस्ट्रेलिया ने पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां भारत को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 225 रन बनाये। उसकी तरफ से कप्तान मिताली राज ने सर्वाधिक 61 रन बनाये। आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन ने 33 रन देकर चार विकेट लिये।

आस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में एक विकेट पर 227 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से राचेल हेन्स ने नाबाद 93, एलिसा हीली ने 77 और कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 53 रन बनाये।

दूसरा वनडे 24 सितंबर को खेला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या