AUS vs ENG: विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत, 33 रन से हारकर इंग्लैंड टूर्नामेंट से हुई बाहर

AUS vs ENG, CWC 2023: मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड 48.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 253 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: November 4, 2023 10:17 PM2023-11-04T22:17:12+5:302023-11-04T22:34:01+5:30

AUS vs ENG: Australia's 5th consecutive win in the World Cup, England out of the tournament | AUS vs ENG: विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत, 33 रन से हारकर इंग्लैंड टूर्नामेंट से हुई बाहर

AUS vs ENG: विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार 5वीं जीत, 33 रन से हारकर इंग्लैंड टूर्नामेंट से हुई बाहर

googleNewsNext
Highlightsइस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया थाजिसके जवाब में इंग्लैंड 48.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 253 रन ही बना सकीवहीं इस हार के साथ ही गत चैंपियन इंग्लैंड विश्वकप से बाहर हो गई है

AUS vs ENG, CWC 2023: आईसीसी विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अपनी पांचवी जीत दर्ज की। पांचवीं बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को 33 रनों से मात दी। वहीं इस हार के साथ ही इंग्लैंड विश्वकप से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड 48.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 253 रन ही बना सकी और मुकाबला 33 रनों से हार गई।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पाने के लिए मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने बिना खाता खोले अपना पहला विकेट जॉनी बेयरस्टो (0) के रूप में खोया। स्टार्क ने अपनी पहली गेंद पर उन्हें कैच आउट कराकर चलता किया। इसके बाद जो रूट बल्लेबाजी करने जरूर आए, लेकिन वह भी 13 पर अपना विकेट स्टार्क को ही दे बैठे। मलान (50 रन) और बेन स्टोक्स (64 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। 

मलान के आउट हो जाने के बाद टीम एकबार फिर बैकफुट में आ गई। बल्लेबाजी करने आए कप्तान बटलर एक रन बनाकर आउट हो गए। मोइन अली ने संभलकर खेला और बल्ले से 42 रनों का योगदान दिया। जबकि क्रिस वोक्स ने 32 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर में मात्र 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन 71 रन, स्टीव स्मिथ 44 रन और कैमरन ग्रीन 47 रनों की बदौलत 49.3 ओवर में ऑल आउट होते हुए 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसमें निचले क्रम में मार्कस स्टोइनिस (35 रन) और एडम जंपा (29 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी सौंपी थी। इग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए। मार्क वुड और आदिल को दो-दो सफलताएं मिली। जबकि विलि और लिविंगस्टोन की झोली में भी एक-एक विकेट आया। वहीं पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले। जबकि एक विकेट मार्कस स्टोइनिस के नाम रहा।

Open in app