अतुल वासन चयन समिति के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद डीडीसीए पर भड़के

Atul Wassan: पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने चयन समिति के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद डीडीसीए की कड़ी आलोचना की है

By भाषा | Updated: December 19, 2019 14:38 IST2019-12-19T14:37:49+5:302019-12-19T14:38:58+5:30

Atul Wassan criticises decision of removing him from DDCA senior selection panel chairman | अतुल वासन चयन समिति के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद डीडीसीए पर भड़के

अतुल वासन को डीडीसीए चयन समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया था

Highlightsअतुल वासन ने पद से हटाए जाने के बाद की डीडीसीए की आलोचनावासन को डीडीसीए के सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था

नई दिल्ली: सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने दिल्ली जिला और क्रिकेट संघ पर जमकर भड़ास निकाली। 51 बरस के वासन को बुधवार को आनन फानन में बनाई गई क्रिकेट सलाहकार समिति ने पद से हटा दिया।

उनकी जगह दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी बंटू सिंह को नियुक्त किया गया है। यह कदम डीडीसीए के लोकपाल जस्टिस (रिटायर्ड) बादर दुरेज अहमद के उस निर्देश के खिलाफ है जिसमें कहा गया था कि सत्र पूरा होने तक किसी चयनकर्ता को हटाया नहीं जा सकता।

वासन ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रूक्स एसोसिएशन’ ने फिर ऐसा किया। एक सांसद सारे नियमों को ताक पर रखकर यह कर रहा है। एक सत्र पहले मैने जिस कठपुतली को बाहर किया, वह अपने आका के आदेश पर चयनकर्ताओं को हटा रहा है।’ 

संजय भारद्वाज द्वारा बुलाई गई बैठक में सीएसी के दो सदस्यों राबिन सिंह (जूनियर) और परविंदर अवाना ने भाग लिया  तीसरे सदस्य सुमित नरवाल इसमें मौजूद नहीं थे। वासन को अगस्त 2018 में सीनियर चयन समिति का प्रमुख बनाया गया था।

दिल्ली 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में उपविजेता रही थी। वासन के अलावा विनीत जैन को भी पद से हटाया गया। बंटू सिंह के अलावा चैतन्य नंदा को नियुक्त किया गया है। सीएसी ने जूनियर चयन समिति पर भी बात की और अंशु दानी, करण दुबे और प्रदीप चावला के नाम पर मुहर लगाई। 

Open in app