श्रीलंका में कोरोना के बढते मामलों के कारण एशिया कप रद्द : श्रीलंका क्रिकेट सीईओ डिसिल्वा

By भाषा | Updated: May 19, 2021 20:24 IST2021-05-19T20:24:49+5:302021-05-19T20:24:49+5:30

Asia Cup canceled due to growing Corona cases in Sri Lanka: Sri Lanka Cricket CEO DeSilva | श्रीलंका में कोरोना के बढते मामलों के कारण एशिया कप रद्द : श्रीलंका क्रिकेट सीईओ डिसिल्वा

श्रीलंका में कोरोना के बढते मामलों के कारण एशिया कप रद्द : श्रीलंका क्रिकेट सीईओ डिसिल्वा

कोलंबो, 19 मई पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में होने वाला एशिया कप कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण बुधवार को रद्द कर दिया गया ।

आखिरी बार 2018 में हुआ एशिया कप जून में होना था लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डिसिल्वा ने घोषणा की कि उनके लिये टूर्नामेंट का आयोजन कठिन है ।

डिसिल्वा ने कहा ,‘‘ मौजूदा हालात के मद्देनजर जून में यह टूर्नामेंट नहीं हो सकेगा ।’’

टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण भारतीय टीम का जाना संभव नहीं था लिाहाजा इसे श्रीलंका में कराने का फैसला लिया गया ।’’

अब यह टूर्नामेंट 2023 वनडे विश्व कप के बाद ही संभव हो सकेगा । बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app