एडिलेड: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से कुछ घंटों पहले उस समय हड़कंप मच गया जब ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के कोविड-19 संक्रमित शख्स के संपर्क में आने की बात सामने आई। इसके बाद 16 दिसंबर से शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट से वे बाहर हो गए हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अब स्टीव स्मिथ कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे।
रेस्तरां में डिनर के दौरान संक्रमित शख्स के संपर्क में आए कमिंस
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान के अनुसार पैट कमिंस एडिलेड में आज से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले रात को एक रेस्तरां में डिनर कर रहे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार उन्होंने बायोसिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया है।
बयान में बताया गया कि संक्रमित शख्स से संपर्क में आने की जानकारी मिलने के बाद कमिंस ने खुद को आइसोलेशन में रखा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक कमिंस का पीसीआर टेस्ट भी किया गया और उसमें कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। कमिंस को एहतियात के तौर पर कम से कम 7 दिन आइसोलेशन में रखा जाएगा।
स्टीव स्मिथ को जिम्मेदारी
कमिंस की गैरहाजिरी में स्टीव स्मिथ को एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, प्लेइंग-11 में माइकल नेसेर को शामिल किया गया है। बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद यह पहली बार है जब स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे।
यह भी बताया गया है कि माइकल स्टार्क और नाथन लियोन भी उसी रेस्तरां में डिनर कर रहे थे, जहां कमिंस मौजूद थे। हालांकि स्टार्क और लियोन बाहर की ओर दूसरे टेबल पर थे, ऐसे में वे संक्रमित शख्स के करीबी संपर्क में नहीं थे। इसलिए वे दूसरा टेस्ट खेलेंगे।
बता दें कि एशेज सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन में खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया इसमें 9 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था। एडिलेड के बाद तीन और टेस्ट मेलबर्न, सिडनी और होबार्ट में खेले जाएंगे।