ओलंपिक की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे पहले पाकिस्तानी एथलीट हैं अरशद

By भाषा | Updated: August 4, 2021 21:41 IST2021-08-04T21:41:22+5:302021-08-04T21:41:22+5:30

Arshad is the first Pakistani athlete to reach the final of the Olympic track and field event | ओलंपिक की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे पहले पाकिस्तानी एथलीट हैं अरशद

ओलंपिक की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे पहले पाकिस्तानी एथलीट हैं अरशद

कराची, चार अगस्त अरशद नदीम पाकिस्तान के ओलंपिक की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाले पहले एथलीट हैं लेकिन अगर उनके भाई ने उन्हें एथलेटिक्स में आने के लिये समझाया नहीं होता तो वह क्रिकेट में अपना भाग्य आजमा रहे होते।

पंजाब प्रांत में खानेवाल के करीब छोटे से शहर मियां चन्नू का 24 साल का अरशद प्रतिभाशाली क्रिकेटर था लेकिन रूई और गेंहूं के खेतों में काम करने के कारण क्रिकेट के लिये वह काफी समय नहीं निकाल पा रहे थे।

उनके भाई अफजल ने कहा, ‘‘वह काफी ऊंची कद काठी का खिलाड़ी है, उसे क्रिकेट के लिये काफी समय नहीं मिल पा रहा था, हालांकि वह काफी अच्छा आल राउंडर था। मैंने उसे एथलेटिक्स में आने की सलाह दी क्योंकि इसमें कम समय लगता है। ’’

बुधवार को अरशद भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे जो सात अगस्त को होगा। उन्होंने 85.16 मीटर दूर भाला फेंका। वह ओलंपिक की किसी भी ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app