आर्चर ने दूसरे टेस्ट में दर्शकों को मंजूरी मिलने पर कहा, जब तक देखूंगा नहीं तब तक विश्वास नहीं होगा

By भाषा | Updated: February 2, 2021 21:51 IST2021-02-02T21:51:47+5:302021-02-02T21:51:47+5:30

Archer said on getting approval from the audience in the second test, I will not believe until I see | आर्चर ने दूसरे टेस्ट में दर्शकों को मंजूरी मिलने पर कहा, जब तक देखूंगा नहीं तब तक विश्वास नहीं होगा

आर्चर ने दूसरे टेस्ट में दर्शकों को मंजूरी मिलने पर कहा, जब तक देखूंगा नहीं तब तक विश्वास नहीं होगा

चेन्नई, दो फरवरी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मंगलवार को कहा कि चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट (13 फरवरी से) में जब तक वह दर्शकों को देखेंगे नहीं तब तक उन्हें इसका विश्वास नहीं होगा।

श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों को दर्शकों के बिना खेला जाना था जिसका इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी समर्थन किया था।

कोविड-19 को लेकर सरकार के नये दिशा-निर्देश जारी होने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने दूसरे टेस्ट में यहां के चेपक मैदान (एम ए चिदंबरम स्टेडियम) में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति देने का फैसला किया है।

आर्चर से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ जब तक ऐसा नहीं होता, मुझे विश्वास नहीं होगा। पिछले आठ महीने काफी मुश्किल भरे रहे है और हमें केवल ऐसा (प्रशंसकों के मैदान आने का) वादा किया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसलिए जब तक मैं वास्तव में प्रशंसकों को स्टेडियम आते नहीं देखूंगा, तब तक मुझे विश्वास नहीं होगा।’’

इंग्लैंड ने पिछले साल कोविड महामारी के दौरान वेस्टइंडीज, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला दर्शकों के बिना खेली।

इससे पहले, टीएनसीए के सचिव आरएस रामास्वामी ने इस कदम की पुष्टि करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी जिसमें कहा गया था कि पहला टेस्ट दर्शको के बिना खेला जाएगा जबकि दूसरे टेस्ट में स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शक मौजूद होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app