अनुष्का ने किया कोहली को किस तो भारतीय कप्तान ने ले ली सेल्फी, ये खास तस्वीर हुई वायरल

कोहली और अनुष्का कई अटकलों के बीच पिछले साल दिसंबर में इटली में शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों ने गुपचुप तरीके से यह शादी की थी।

By विनीत कुमार | Updated: March 11, 2018 19:18 IST2018-03-11T19:15:19+5:302018-03-11T19:18:00+5:30

anushka sharma kissing virat kohli selfie photo goes viral | अनुष्का ने किया कोहली को किस तो भारतीय कप्तान ने ले ली सेल्फी, ये खास तस्वीर हुई वायरल

कोहली को अनुष्का शर्मा ने किया किस

दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद आराम कर रहे विराट कोहली इन दिनों अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच अनुष्का ने विराट कोहली को किस करते हु्ए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है जो अब वायरल हो गई है। इस तस्वीर में विराट कोहली सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर महज एक घंटे में 5 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। बता दें कि कोहली इन दिनों श्रीलंका में जारी निदाहास ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

इस तस्वीर से इतर विराट कोहली ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर अनुष्का शर्मा के साथ शेयर की है।


वैसे यह पहली बार नहीं है जब दोनों ने इस तरह सार्वजनिक तरीके से अपने प्यार का इजहार किया है। इससे पहले विराट ने दक्षिण अफ्रीका की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह अनुष्का को कसकर गले लगाए हुए हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कोहली ने लिखा था, 'मेरी एक और केवल एक...'

कोहली और अनुष्का कई अटकलों के बीच पिछले साल दिसंबर में इटली में शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों ने गुपचुप तरीके से यह शादी की थी और फिर सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया था। (और पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने महिला क्रिकेट टीम को बधाई देने में कर दी गलती, फिर मांगी माफी)

Open in app