IND vs SA: विराट कोहली के बल्ले से निकला जोरदार शतक, अनुष्का ने खास अंदाज में दी बधाई!

विराट कोहली ने डरबन वनडे में जड़ा 33वां शतक, अनुष्का ने कुछ यूं दी बधाई

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 2, 2018 12:06 IST2018-02-02T11:54:47+5:302018-02-02T12:06:45+5:30

Anushka Cheers Virat Kohli 33rd ODI Century vs South Africa, shares photos on instagram | IND vs SA: विराट कोहली के बल्ले से निकला जोरदार शतक, अनुष्का ने खास अंदाज में दी बधाई!

विराट कोहली ने जड़ा 33वां शतक

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन वनडे में 119 गेंदों में 112 रन की जोरदार पारी खेलते हुए डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। ये भारत की दक्षिण अफ्रीका की धरती पर साल बाद पहली और डरबन में मेजबान टीम के खिलाफ भी पहली वनडे जीत है। कोहली ने अपना 33वां वनडे शतक जड़ा और रहाणे (79) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 189 रन जोड़ते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी। 

विराट कोहली की इस शानदार पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है लेकिन एक तारीफ की चर्चा हर तरफ हो रही है। ये तारीफ की है कोहली की पत्नी और प्रसिद्ध ऐक्ट्रेस अनुष्क शर्मा ने। अनुष्का ने कोहली के शानदार शतक के बाद इंस्टाग्राम पर उनकी तारीफ करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, 'वॉट अ गाइ' ('क्या लड़का है') (पढ़ें: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, सचिन-गांगुली की बराबरी करते हुए 9 देशों में जड़ा शतक)


अनुष्का ने कोहली की शतकीय पारी की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। अनुष्का और विराट ने पिछले साल 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी। अनुष्का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कई मैचों में स्टेडियम में मौजूद रही थीं और कोहली को चीयर करती नजर आई थीं। 

भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका से जीत के लिए मिले 270 रन के लक्ष्य को 45.3 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (120) के शतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए। (पढ़ें: भारत ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीका की लगातार 17 जीत का सिलसिला, पहले भी थाम चुका है इन टीमों का विजय रथ)

इसके जवाब में कोहली (112) के शतक और रहाणे (79) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने जीत का लक्ष्य 27 गेंदें बाकी रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका का उसके घर में चला आ रहा 17 मैचों से लगातार जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया।     

Open in app