आईपीएल में लगातार क्यों हार रही है कोलकाता की टीम, आंद्रे रसेल ने किया खुलासा

आंद्रे रसेल टीम की चार जीत में से तीन में मैन ऑफ द मैच रहे लेकिन उसके बाद केकेआर लगातार छह मैच हार गई।

By भाषा | Updated: April 27, 2019 21:57 IST

Open in App

कोलकाता, 27 अप्रैल। केकेआर के स्टार हरफनमौला आंद्रे रसेल ने आईपीएल में टीम के खराब प्रदर्शन के लिये टीम द्वारा लिए गए ‘खराब फैसलों ’ को जिम्मेदार ठहराया। रसेल टीम की चार जीत में से तीन में मैन ऑफ द मैच रहे लेकिन उसके बाद केकेआर लगातार छह मैच हार गई।

रसेल ने कहा ,‘‘ हमारे पास अच्छी टीम है लेकिन खराब फैसले लेने पर जीत नहीं सकते और हमने वही किया है। एक पेशेवर क्रिकेटर के लिए यह बहुत अच्छी स्थिति नहीं है। हमने गलत समय पर गलत गेंदबाजी की और कैच टपकाए। फील्डिंग में हमारी टीम सबसे खराब रही।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मैच दर मैच हार के बाद अपने कमरे से ही नहीं निकल रहा हूं। छह मैच हारने के बाद सब कुछ बेमानी है। यह अच्छा नहीं है। मेरा मनोबल टूटा हुआ है लेकिन कल हम जीतते हैं तो मनोबल बढ जाएगा। हमारे भीतर जुनून होना चाहिये, सिर्फ टीवी पर दिखाने के लिए नहीं।’’

टॅग्स :आंद्रे रसेलकोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या