अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिये घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा आमिर को : यूनिस

By भाषा | Updated: July 5, 2021 18:33 IST2021-07-05T18:33:12+5:302021-07-05T18:33:12+5:30

Amir will have to do well at domestic level to return to international cricket: Younis | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिये घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा आमिर को : यूनिस

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिये घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा आमिर को : यूनिस

इस्लामबाद, पांच जुलाई (एपी) पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिये घरेलू स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किये बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल होगा।

आमिर ने पिछले साल दिसंबर में यह कहकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि उनके साथी और कोच उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाते हैं। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हाल में पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली थी।

रिपोर्टों के अनुसार वह हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान से मिले थे जिसके बाद उनकी अक्टूबर में टी20 विश्व कप से पहले वापसी की अटकलबाजी लगायी जाने लगी थी।

यूनिस ने सोमवार को इंग्लैंड से वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये पत्रकारों से कहा, ‘‘निसंदेह वह बेहतरीन क्रिकेटर है लेकिन यदि वह संन्यास से वापसी नहीं करना चाहता और क्रिकेट खेलकर चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं करता तो फिर यह मुश्किल होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान क्रिकेट है और यह मेरी या आपकी क्रिकेट टीम नहीं है। आपको अपने देश की तरफ से खेलने के लिये अच्छे काम करने होंगे। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं है और हर किसी को यह बात याद रखनी चाहिए। ’’

यूनिस ने कहा कि उन्हें खान और आमिर की मुलाकात के बारे में पता नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसके बारे में पता नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app