कोरोना मामलों के कारण अमेरिका . आयरलैंड वनडे श्रृंखला रद्द

By भाषा | Updated: December 29, 2021 10:09 IST

Open in App

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), 29 दिसंबर (एपी) कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच अमेरिका और आयरलैंड के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला के वनडे मैच रद्द कर दिये गए हैं ।

आयरलैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य पॉजिटिव पाये गए थे । इसके अलावा खिलाड़ियों के साथियों में भी संक्रमण के मामले मिले थे जिनमें से आयरलैंड के दो क्रिकेटर करीबी संपर्क में थे । सभी खिलाड़ियों की जांच रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है ।

तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच रद्द किया जा चुका था । दूसरे वनडे को एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया था चूंकि अंपायरिंग टीम और अमेरिकी टीम के सदस्यों में कुछ पॉजिटिव मामले पाये गए है ।

एक संयुक्त बयान में अमेरिकी क्रिकेट और क्रिकेट आयरलैंड ने कहा ,‘‘कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के कारण दोनों बोर्ड ने बाकी दो मैच रद्द करने का फैसला किया है ।’’

दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला 1 . 1 से ड्रॉ रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या