मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए इंग्लैंड दौरे से हटीं एमेलिया केर

By भाषा | Updated: August 4, 2021 10:26 IST2021-08-04T10:26:23+5:302021-08-04T10:26:23+5:30

Amelia Kerr pulls out of England tour to focus on mental health | मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए इंग्लैंड दौरे से हटीं एमेलिया केर

मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए इंग्लैंड दौरे से हटीं एमेलिया केर

क्राइस्टचर्च, चार अगस्त आलराउंडर एमेलिया केर अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे से हट गई हैं।

न्यूजीलैंड को सितंबर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।

देश के लिए 41 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली एमेलिया ने न्यूजीलैंड क्रिकेट की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना और वाइट फर्न्स (राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम) के लिए खेलना पसंद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अपने सहयोगियों से विचार-विमर्श करने के बाद मैंने अपने मानसिक स्वास्थ्य और बेहतरी को नंबर एक प्राथमिकता पर रखा है। मैंने यह फैसला हल्के में नहीं किया है। मेरा मानना है कि मौजूदा समय में यह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ है। ’’

कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कोविड-19 के कारण पाबंदियों के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने के दौरान मुश्किल जीवन को देखते हुए मानसिक स्वास्थ्य पर असर की बात कर चुके हैं।

इंग्लैंड दौरे पर 16 सदस्यीय टीम की अगुआई करने वाली सोफी डिवाइन ने कहा कि टीम को एमेलिया की कमी खलेगी।

इंग्लैंड दौरे पर पहला टी20 एक सितंबर को खेला जाएगा जबकि पांचवां और अंतिम एक दिवसीय मैच 26 सितंबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app