IPL को लेकर फैंस का जबरदस्त उत्साह, कुछ ही घंटों में बिके कम दामों के सभी टिकट

मैच के लिए 500 से 12 हजार तक के लगभग 20 हजार टिकट दर्शकों के लिए उपलब्ध है। स्टेडियम के बाहर खोले गये काउंटर पर शुरुआती घंटे में ही 500 तक के सभी टिकट खत्म हो गये। वहीं 860 रुपये के टिकट भी समाप्त हो गए। 

By धीरेंद्र जैन | Updated: March 16, 2019 22:40 IST2019-03-16T22:40:38+5:302019-03-16T22:40:38+5:30

All tickets for low prices of IPL sold in just a few hours | IPL को लेकर फैंस का जबरदस्त उत्साह, कुछ ही घंटों में बिके कम दामों के सभी टिकट

IPL को लेकर फैंस का जबरदस्त उत्साह, कुछ ही घंटों में बिके कम दामों के सभी टिकट

जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर जयपुरवासियों में खासा उत्साह है और ऑनलाइन टिकटों की बिक्री के अलावा सवाई मानसिंह स्टेडियम में 25 मार्च को होने वाले मैच के टिकटों के लिए काउंटर खोला गया, जहां कुछ ही घंटों में एक हजार या कम रेट वालो सभी टिकट बिक गये। 2 अप्रेल को होने वाले राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के मुकाबले को लेकर सर्वाधिक क्रेज है।

मैच के लिए 500 से 12 हजार तक के लगभग 20 हजार टिकट दर्शकों के लिए उपलब्ध है। स्टेडियम के बाहर खोले गये काउंटर पर शुरुआती घंटे में ही 500 तक के सभी टिकट खत्म हो गये। वहीं 860 रुपये के टिकट भी समाप्त हो गए। 

2 अप्रेल को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ वाले राजस्थान रॉयल के मैंच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया।

Open in app