विदर्भ की अगुवाई करेंगे अक्षय वाडकर, उमेश भी टीम में

By भाषा | Updated: October 22, 2021 14:43 IST

Open in App

नागपुर, 22 अक्टूबर विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर चार नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में विदर्भ की अगुवाई करेंगे।

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी टीम में शामिल किया गया है। विदर्भ क्रिकेट संघ ने अपनी वेबसाइट पर टीम घोषित की। सिद्धेष लाड को उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

भारत की तरफ से 49 टेस्ट और 75 वनडे खेलने वाले उमेश तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करेंगे। उनके अलावा टीम में दर्शन नालकंडे और यश ठाकुर अन्य तेज गेंदबाज हैं।

विदर्भ ने अनुभवी बल्लेबाज गणेश सतीश और आर संजय को भी टीम में शामिल किया है। अनुभवी ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे भी टीम का हिस्सा हैं।

विदर्भ को प्लेट ग्रुप में रखा गया है और वह अपने मैच विजयवाड़ा में खेलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या