Lockdown में बेटी के साथ वक्त बिताकर अजिंक्य रहाणे खुश, खाना बनाने में कर रहे वाइफ की मदद

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से अजिंक्य रहाणे का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताते दिख रहे हैं।

By भाषा | Updated: April 11, 2020 17:10 IST2020-04-11T17:10:25+5:302020-04-11T17:10:25+5:30

Ajinkya Rahane has revealed his daily routine during lockdown in place amid the coronavirus outbreak | Lockdown में बेटी के साथ वक्त बिताकर अजिंक्य रहाणे खुश, खाना बनाने में कर रहे वाइफ की मदद

Lockdown में बेटी के साथ वक्त बिताकर अजिंक्य रहाणे खुश, खाना बनाने में कर रहे वाइफ की मदद

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन (बंद) में उनके लिए सबसे सकारात्मक चीज यह है कि वह अपनी बेटी आर्या को पूरा समय दे पा रहे है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रहाणे का वीडियो संदेश पोस्ट किया, जिसमें वह छह महीने की आर्या के साथ समय बिताने के साथ खाना बनाने में पत्नी राधिका की मदद करते हुए दिख रहे हैं।

रहाणे इस वीडियो में कसरत करते और किताब पढ़ते भी दिख रहे है। भारत के लिए 65 टेस्ट खेलने वाले रहाणे ने कहा कि उनकी दिन की शुरुआत कसरत से होती है और फिर आर्या के साथ समय बीतता है। वह इस दौरान कराटे का अभ्यास भी कर रहे है।

उन्होंने कहा, ‘‘सुबह उठकर मैं अपना वर्कआउट (कसरत) कर लेता हूं जो लगभग 30-40 मिनट का होती है । मैंने दोबारा से कराटे का अभ्यास शुरू किया है। मैं कराटे में ब्लैक बेल्ट ले चुका हूं । लॉकडाउन के कारण दोबारा से कराटे करने का मौका मिला है और कोशिश करता हूं कि हफ्ते में तीन से चार बार कराटे का अभ्यास करूं।’’

देश के लिए 90 एकदिवसीय मैचों में लगभग 35 की औसत से 2962 रन बनाने वाले रहाणे ने कहा, ‘‘इस लॉकडाउन का एक सकारात्मक पहलू यह भी है कि बेटी के साथ मुझे इतना समय बिताने का मौका मिला। आमतौर पर हम पूरे साल यात्रा कर रहे होते है, दौरे पर होते है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेटी जब दिन में सोती है तब मैं पत्नी की मदद करता हूं, चाहे वह खाना बनाने का काम हो या सफाई का। खाने बनाने के बारे में उससे ‘टिप्स’ भी ले रहा हूं। हम ने फैसला किया है कि घर के काम का बोझ साझा करेंगे और मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं।’’

रहाणे इसके अलावा संगीत सुनने और किताब पढ़ने के शौक को भी पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा, ‘‘इन सब से जब मुझे समय मिलता है तो मुझे संगीत सुनना पसंद है, किताबें पढ़ना पसंद है, उसको भी मैं समय दे रहा हूं। अभी मै पार्थसारथी की ‘द हॉलोकास्ट ऑफ एटैच्मेंट’ पढ़ रहा हूं। काफी अच्छी किताब है, इससे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। ऐसे में दिन कैसे कट जा रहा पता ही नहीं चल रहा है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी घर पर हो सुरक्षित हो और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रख रहे हो।’’

Open in app