अजिंक्य रहाणे की कोरोना के खिलाफ जंग, 10 लाख रुपये दान देकर कहा, 'मेरा छोटा सा योगदान'

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 10 लाख रुपये का दान दिया है और कहा कि ये सागर में छूटी सी बूंद की तरह है

By भाषा | Published: March 29, 2020 02:22 PM2020-03-29T14:22:25+5:302020-03-29T14:22:25+5:30

Ajinkya Rahane Donates Rs 10 lakh in Fight Against coronavirus Pandemic | अजिंक्य रहाणे की कोरोना के खिलाफ जंग, 10 लाख रुपये दान देकर कहा, 'मेरा छोटा सा योगदान'

अजिंक्य रहाणे ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए दिए 10 लाख रुपये (Twitter/Ajinkya Rahane)

googleNewsNext
Highlightsअजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनका दान समुद्र में एक बूंद के समान हैभारत में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 900 को पार कर गई है

मुंबई: भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये का दान दिया। रहाणे के एक करीबी सूत्र ने रविवार को पीटीआई को इस बात की पुष्टि की।

इससे वह इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये का जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 52 लाख रुपये का योगदान दिया है। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। 

अपने दान के बारे में रहाणे ने ट्विटर पर लिखा, 'ये मेरा एक छोटा सा योगदान और समुद्र में एक बूंद भर है। मैं इस मुश्किल समय में समर्थन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा, घर पर रहें, सुरक्षित रहें।'

महाराष्ट्र इस घातक वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है, जहां इससे 150 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 7 की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक कोरोना के 900 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हो चुकी है 

Open in app