इंग्लैंड टेस्ट के बाद मेरा ध्यान आईपीएल पर होगा, काउंटी के लिये काफी समय होगा: पुजारा

By भाषा | Updated: February 20, 2021 20:59 IST2021-02-20T20:59:42+5:302021-02-20T20:59:42+5:30

After England Test, my focus will be on IPL, there will be plenty of time for the county: Pujara | इंग्लैंड टेस्ट के बाद मेरा ध्यान आईपीएल पर होगा, काउंटी के लिये काफी समय होगा: पुजारा

इंग्लैंड टेस्ट के बाद मेरा ध्यान आईपीएल पर होगा, काउंटी के लिये काफी समय होगा: पुजारा

अहमदाबाद, 20 फरवरी सात साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को तैयार चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि टी20 लीग में भाग लेने से इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली टेस्ट श्रृंखला की तैयारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि उससे पहले उन्हें काफी काउंटी मैच खेलने का मौका मिलेगा।

पुजारा आईपीएल के सात सत्र में बिक नहीं सके थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल की आईपीएल के लिये उन्हें 50 लाख रूपये के आधार मूल्य पर खरीदा।

भारत के तीसरे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज ने वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं आईपीएल का हिस्सा होकर सचमुच काफी खुश हूं। फिर से वापसी करना अच्छा होगा और मैं चेन्नई सुपर किंग्स का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे खरीदा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘काउंटी क्रिकेट के बारे में बात करूं तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने से पहले मेरे पास काफी समय होगा। ’’

पुजारा पहले डर्बीशर, नाटिघंमशर और यार्कशर के लिये खेल चुके हैं।

भारतीय टीम इस साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल खत्म होने के बाद एक विंडो होगी जिसमें मैं कुछ काउंटी मैच खेल सकता हूं। आईपीएल खत्म होने के बाद इस पर फैसला करूंगा। लेकिन कुछ काउंटी मैच खेलने के लिये काफी समय होगा। हमें अगस्त में टेस्ट श्रृंखला शुरू होने से पहले कुछ अभ्यास मैच भी खेलने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app