अंपायर के टोपी लेने से इन्कार करने से अफरीदी नाखुशी

By भाषा | Updated: February 24, 2021 17:27 IST2021-02-24T17:27:18+5:302021-02-24T17:27:18+5:30

Afridi unhappy over umpire's refusal to take cap | अंपायर के टोपी लेने से इन्कार करने से अफरीदी नाखुशी

अंपायर के टोपी लेने से इन्कार करने से अफरीदी नाखुशी

कराची, 24 फरवरी पाकिस्तान के आलराउंडर शाहिद अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के उस नियम से नाखुश हैं जो कोविड-19 महामारी के कारण अंपायरों को मैच के दौरान खिलाड़ियों की टोपी लेने से रोकता है।

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से खेल रहे अफरीदी पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच के दौरान तब नाखुश दिखे जब उनके गेंदबाजी के लिये आने पर अंपायर ने उनकी टोपी लेने से इन्कार कर दिया।

अफरीदी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘प्रिय आईसीसी हैरान हूं कि अंपायरों को गेंदबाजों की टोपी लेने की अनुमति क्यों नहीं दी गयी जबकि वे उसी जैव सुरक्षित वातावरण में रहते हैं जिसमें खिलाड़ी और प्रबंधन के लोग रहते हैं और यहां तक खेल समाप्त होने पर हाथ भी मिलाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app