अफरीदी पीठ की चोट के कारण पीएसएल से बाहर

By भाषा | Updated: May 24, 2021 21:54 IST2021-05-24T21:54:49+5:302021-05-24T21:54:49+5:30

Afridi out of PSL due to back injury | अफरीदी पीठ की चोट के कारण पीएसएल से बाहर

अफरीदी पीठ की चोट के कारण पीएसएल से बाहर

इस्लामाबाद, 24 मई (एपी) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि स्टार आल राउंडर शाहिद अफरीदी पीठ की चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में नहीं खेल पायेंगे।

पाकिस्तान की प्रीमियर घरेलू ट्वेंटी20 लीग अगले महीने अबुधाबी में बहाल होगी जिसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था क्योंकि छह फ्रेंचाइजी में कई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे।

अफरीदी ने कराची में लीग के पांच में से चार मैचों में मुल्तान सुल्तांस का प्रतिनिधित्व किया था जिसमें उन्होंने दो पारियों में महज तीन रन बनाये थे और 15 ओवर में दो विकेट चटकाये थे।

उन्हें कराची में ट्रेनिंग के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ। डॉक्टर ने जांच के बाद पूरी तरह आराम करने को कहा।

अफरीदी ने बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से मुझे आराम की सलाह दी गयी है और मैं अपनी टीम मुल्तान सुल्तांस के साथ नहीं जा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app