आयरिश बल्लेबाज ने 136 गेंदों में ठोके नाबाद 145 रन, पारी में जड़े 16 छक्के

Afghanistan vs Ireland, 3rd ODI: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नजीबुल्लाह जादरान के नाबाद 104 रन के बूते निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 256 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 6, 2019 03:46 PM2019-03-06T15:46:21+5:302019-03-06T16:07:13+5:30

Afghanistan vs Ireland, 3rd ODI: Andrew Balbirnie hits 145 not out | आयरिश बल्लेबाज ने 136 गेंदों में ठोके नाबाद 145 रन, पारी में जड़े 16 छक्के

आयरिश बल्लेबाज ने 136 गेंदों में ठोके नाबाद 145 रन, पारी में जड़े 16 छक्के

googleNewsNext

Afghanistan vs Ireland, 3rd ODI: एंड्रू बालबिर्ने की नाबाद 145 रन की पारी के दम पर आयरलैंड ने 5 मैचों की श्रृंखला के तीसरे वनडे मैच में मंगलवार को अफगानिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दी। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नजीबुल्लाह जादरान के नाबाद 104 रन के बूते निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 256 रन बनाए। आयरलैंड की टीम ने एक ओवर शेष रहते हुए छह विकेट पर 260 रन बनाकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। 

आयरलैंड एक समय 73 रन पर चार विकेट गंवा कर संघर्ष कर रहा था लेकिन मैन ऑफ द मैच बालबिर्ने ने जोर्ज डेाकरेल (54) के साथ पांचवें विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। अफगानिस्तान के लिए दौलत जदरान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। बालबिर्ने के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह तीसरा शतक और सर्वश्रेष्ठ पारी है। उन्होंने 136 गेंद में आठ चौके और आठ छक्के लगाए। 

इससे पहले अफगानिस्तान को भी अच्छी शुरूआत नहीं मिली। उसकी आधी टीम 74 रन तक पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद कप्तान असगर अफगान (75) ने नजीबुल्लाह ने साथ छठे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। 

अपनी पहली शतकीय पारी के लिए नजीबुल्लाह ने 98 गेंद का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े। आयरलैंड के लिए टिम मुर्टाग और बॉयड रैनकिन ने दो-दो विकेट चटकाए। श्रृंखला का चौथा मैच आठ मार्च को खेला जाएगा।

Open in app