अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता असादुल्लाह खान ने त्यागपत्र दिया

By भाषा | Updated: August 1, 2021 16:40 IST2021-08-01T16:40:37+5:302021-08-01T16:40:37+5:30

Afghanistan chief selector Asadullah Khan resigns | अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता असादुल्लाह खान ने त्यागपत्र दिया

अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता असादुल्लाह खान ने त्यागपत्र दिया

कराची, एक अगस्त अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता असादुल्लाह खान ने बोर्ड में गैर क्रिकेटरों के हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

अफगानिस्तान को अगले महीने श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है तथा खान ने कहा कि इसके लिये 17 सदस्यीय टीम उनकी मंजूरी के बिना ही घोषित कर दी गयी।

रिपोर्टों के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खान का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने हाल में घोषणा की थी कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में हसमातुल्लाह शाहिदी टीम की अगुवाई करेंगे। टीम में पांच नये खिलाड़ियों को भी जगह दी गयी थी।

पूर्व घरेलू क्रिकेटर खान ने अपने त्यागपत्र में कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिये टीम घोषित करने को लेकर उन्हें अंधेरे में रखा गया।

उन्होंने बोर्ड में गैर क्रिकेटरों के बहुत अधिक हस्तक्षेप का भी जिक्र किया, ‘‘ जिनको खिलाड़ियों और चयन को लेकर कोई ज्ञान नहीं है।’’ उन्होंने इसको अपने इस्तीफे का मुख्य कारण बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app