राशिद के हटने के बाद नबी बनाये गये अफगानिस्तान के कप्तान

By भाषा | Published: September 10, 2021 01:00 PM2021-09-10T13:00:33+5:302021-09-10T13:00:33+5:30

Afghanistan captain made prophet after Rashid's withdrawal | राशिद के हटने के बाद नबी बनाये गये अफगानिस्तान के कप्तान

राशिद के हटने के बाद नबी बनाये गये अफगानिस्तान के कप्तान

googleNewsNext

काबुल, 10 सितंबर स्टार स्पिनर राशिद खान के उनकी सलाह के बिना राष्ट्रीय टीम का चयन करने के विरोध में कप्तानी से हटने के बाद अनुभवी आलराउंडर मोहम्म्द नबी को आगामी टी20 विश्व कप के लिये अफगानिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अभी तक नबी की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा नहीं की लेकिन इस 36 वर्षीय आलराउंडर ने ट्वीट करके बताया कि है कि उन्हें टीम की कमान सौंपी गयी है।

नबी ने ट्वीट किया, ‘‘इस महत्वपूर्ण दौर में मैं टी20 प्रारूप में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करने की एसीबी की घोषणा की प्रशंसा करता हूं। हम आगामी टी20 विश्व कप में राष्ट्र की शानदार छवि पेश करेंगे।’’

राशिद ने गुरुवार को कप्तान पद से हटने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि टी20 विश्व कप के लिये टीम को अंतिम रूप देने से पहले उनसे नहीं पूछा गया था।

टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app