गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), चार दिसंबर (एपी) अफगानिस्तान के क्रिकेटर और ब्रिसबेन हीट के लिये खेलने वाले मुजीब उर रहमान को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद क्वींसलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
उन्नीस वर्ष के स्पिनर रहमान यहां पहुंचने के बाद होटल में पृथकवास में थे ।
उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा । अब वह अगले दो मैच नहीं खेल सकेंगे ।
क्वींसलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी टैरी स्वेनसन ने कहा कि मुजीब का पूरा ख्याल रखा जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।