अब्दुल्ला की संपत्ति को ‘‘बदले की राजनीति’’ के तहत कुर्क किया गया: माकपा

By भाषा | Updated: December 19, 2020 21:11 IST2020-12-19T21:11:43+5:302020-12-19T21:11:43+5:30

Abdullah's property is attached under "politics of revenge": CPI (M) | अब्दुल्ला की संपत्ति को ‘‘बदले की राजनीति’’ के तहत कुर्क किया गया: माकपा

अब्दुल्ला की संपत्ति को ‘‘बदले की राजनीति’’ के तहत कुर्क किया गया: माकपा

जम्मू, 19 दिसम्बर माकपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक एम वाई तारिगामी ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में ‘‘असंतोष और असहमति को खत्म करने के लिए’’ की जा रही ‘‘बदले की राजनीति’’ के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुला की संपत्ति को कुर्क किया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में फारूक अब्दुल्ला और अन्य की 11.86 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियां कुर्क की है।

तारिगामी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘ईडी द्वारा फारूक अब्दुल्ला की संपत्ति को कुर्क किये जाने संबंधी खबरें और कुछ नहीं बल्कि एक राजनीतिक प्रतिशोध है क्योंकि भाजपा सरकार हाल में संपन्न जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) को मिले लोगों के समर्थन से हतोत्साहित है।’’

अब्दुल्ला के नेतृत्व वाला पीएजीडी नेकां, पीडीपी और माकपा समेत मुख्य धारा की सात पार्टियों का एक गठबंधन है।

तारिगामी ने कहा, ‘‘यह देशभर की धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक ताकतों के लिए भाजपा सरकार की इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाने का समय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app