आरोन फिंच को झटका, नार्दर्न सुपरचार्जर्स ने फाफ डु प्लेसिस को बनाया कप्तान, 100 गेंद का मैच, जानें इसके नियम

कोविड-19 के चलते आ रही चुनौतियों के कारण कई विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से हटना पड़ रहा है जिसमें प्रत्येक टीम 100 गेंद खेलेगी।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 2, 2021 20:33 IST2021-07-02T20:31:54+5:302021-07-02T20:33:11+5:30

Aaron Finch Northern Superchargers named Faf du Plessis as captain 100 ball match know format | आरोन फिंच को झटका, नार्दर्न सुपरचार्जर्स ने फाफ डु प्लेसिस को बनाया कप्तान, 100 गेंद का मैच, जानें इसके नियम

‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट 21 जुलाई से ओवल इनविन्सिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच महिलाओं के मैच के साथ शुरू होगा।

Highlightsआयोजकों ने इनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।पहले सत्र में नार्दर्न सुपरचार्जर्स की अगुआई करना सम्मान की बात है।बेन स्टोक्स, आदिल राशिद और क्रिस लिन के साथ खेलना सचमुच रोमांचक होगा और टीम में कई युवा प्रतिभायें भी शामिल हैं।

लंदनः ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच की जगह नार्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान होंगे।

कोविड-19 के चलते आ रही चुनौतियों के कारण कई विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के शुरुआती चरण से हटना पड़ रहा है जिसमें प्रत्येक टीम 100 गेंद खेलेगी। इससे आयोजकों ने इनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डु प्लेसिस इस तरह फिंच की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे क्योंकि आस्ट्रेलिया के सीमित ओवर की टीम के कप्तान राष्ट्रीय टीम के साथ होंगे। डु प्लेसिस इस तरह सुवरचार्जर्स में इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स, स्पिनर आदिल राशिद और आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के साथ खेलेंगे।

डु प्लेसिस ने ‘द हंड्रेड’ की वेबसाइट से कहा, ‘‘पहले सत्र में नार्दर्न सुपरचार्जर्स की अगुआई करना सम्मान की बात है। बेन स्टोक्स, आदिल राशिद और क्रिस लिन के साथ खेलना सचमुच रोमांचक होगा और टीम में कई युवा प्रतिभायें भी शामिल हैं। ’’

वहीं महिलाओं के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोलवार्ट सुपरचार्जर्स में आस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली की जगह लेंगी। कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुआ ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट 21 जुलाई से ओवल इनविन्सिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच महिलाओं के मैच के साथ शुरू होगा।

Open in app