आमिर मामले का टीम पर नकारात्मक असर पड़ेगा : इंजमाम

By भाषा | Updated: December 25, 2020 13:29 IST2020-12-25T13:29:47+5:302020-12-25T13:29:47+5:30

Aamir case will have negative impact on team: Inzamam | आमिर मामले का टीम पर नकारात्मक असर पड़ेगा : इंजमाम

आमिर मामले का टीम पर नकारात्मक असर पड़ेगा : इंजमाम

कराची, 25 दिसंबर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक का मानना है कि मोहम्मद आमिर संन्यास विवाद का देश के क्रिकेट पर नकारात्मक असर पड़ेगा ।

आमिर ने टीम प्रबंधन से मतभेदों के चलते हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था ।

इंजमाम ने लाहौर में गुरूवार को मीडिया से कहा ,‘‘ हमारे गेंदबाजी संसाधनों या ताकत पर आमिर के फैसले का असर नहीं पड़ेगा क्योंकि जिंदगी चलती रहती है लेकिन इसका असर हमारे क्रिकेट और उसके रसूख पर पड़ेगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह की चीजें होनी ही नहीं चाहिये । आमिर अगर टीम प्रबंधन में एक दो लोगों से नाखुश था तो उसे मुख्य कोच मिसबाह उल हक से सीधे बात करनी चाहिये थी । जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से भी । उसके बाद ही फैसला लेना चाहिये था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसके गेंदबाजी कोच वकार युनूस से मतभेद थे । अगर उसकी समस्या का हल नहीं निकलता तो उसे यह रास्ता अपनाना चाहिये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app