मेलबर्न, 27 दिसंबर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लगता है कि रविवार को यहां दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा के बीच 104 रन की नाबाद साझेदारी आस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है।
भारत ने दूसरे दिन पांच विकेट पर 277 रन बनाकर 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है जिसमें रहाणे 104 और जडेजा 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिये नाबाद 104 रन की साझेदारी ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकती है।
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘शुभमन गिल ने पदार्पण में कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर अच्छी शुरूआत की और वह क्रीज पर भी सहज दिखा। अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी निभा ली है जो आस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली, जो सिर्फ अपने डिफेंस में ही मजबूत नहीं दिखे बल्कि वह आक्रामक शाट लगाने का भी प्रयास कर रहे थे। उसने अच्छी लय बनाये रखी। ’’
भारतीय गेंदबाजों ने शनिवार को शुरूआती दिन आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया और तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन के लिये गेंदबाजों की तारीफ की।
उन्होंने लिखा, ‘‘दूसरे टेस्ट में भारत के दो अच्छे दिन। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर दबाव बनाये रखा और आस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक दिया। ’’
तेंदुलकर ने कहा, ‘‘कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य ने शानदार काम किया और वास्तव में गेंदबाजी में कुछ स्मार्ट बदलाव किये जिसमें अच्छी तरह से क्षेत्ररक्षकों को सजाना भी शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।