नयी दिल्ली, सात अगस्त शनिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
खेल43 खेल ओलंपिक संपूर्ण लीड भारत
नीरज ने स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास, बजरंग को मिला कांस्य, भारत ने बनाया रिकार्ड
तोक्यो, भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में शनिवार का दिन ऐतिहासिक बना दिया जबकि बजरंग पूनिया भी कांस्य पदक जीतने में सफल रहे जिससे भारत ने किसी एक ओलंपिक खेल में सर्वाधिक पदक जीतने का नया रिकार्ड बनाया।
दि24 जॉनसन एंड जॉनसन दूसरी लीड टीका
भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले टीके को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली
नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी दे दी गई है।
दि49 राहुल ट्विटर कांग्रेस
राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ, बहाली की प्रक्रिया जारी: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित है और इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है।
प्रादे63 मप्र लीड मोदी
गरीबों के प्रति ‘‘पाखंड’’ के लिए मोदी ने कांग्रेस की खिंचाई की, कहा पहले की व्यवस्था में थी विकृति
भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर परोक्ष रुप से निशाना साधते हुए उस पर ‘गरीबों के कल्याण का पाखंड’ करने आरोप लगाया और कहा कि वह दिन में सौ दफा गरीब शब्द गीत की तरह गाते थे लेकिन गरीबों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया।
प्रादे49 उप्र राजभर
योगी के नेतृत्व में भाजपा विधानसभा चुनाव लड़ेगी तो हम कतई गठबंधन नहीं करेंगे : राजभर
लखनऊ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राज्य में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठबंधन की अटकलों के बीच दावा किया कि ''भाजपा भले ही उनकी सभी शर्त मान ले, लेकिन यदि पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ा तो वह उससे गठबंधन नहीं करेंगे।''
प्रादे106 बंगाल ममता पत्र लीड मोदी
केंद्र के संसद में ‘जन-विरोधी’ बिजली विधेयक लाने के खिलाफ ममता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
कोलकाता, केंद्र के संसद में बिजली (संशोधन) विधेयक, 2020 पेश करने के “जन विरोधी” कदम का विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर इस विधेयक पर आगे नहीं बढ़ने का अनुरोध किया है।
दि5 वायरस लीड मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में 38,628 नए मामले, 617 मरीजों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,628 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 3,18,95,385 हो गयी जबकि 617 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4,27,371 पर पहुंच गयी।
वि16 पाक मंदिर हमला लीड गिरफ्तार
पाकिस्तान : मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में 20 लोग गिरफ्तार, 150 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज
लाहौर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने कहा है कि उन्होंने देश के सुदूरवर्ती कस्बे में एक हिंदू मंदिर पर हमला, तोड़फोड़ के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और 150 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वि25 अफगानिस्तान तालिबान
तालिबान लड़ाके उत्तरी अफगानिस्तान के एक प्रांत की राजधानी में घुसे
काबुल, तालिबान के लड़ाके उत्तरी अफगानिस्तान के जावजान प्रांत की राजधानी में शनिवार को घुस गए। एक सांसद ने बताया कि प्रांत के दस में से नौ जिलों पर कब्जा करने के बाद वे राजधानी में घुसे।
प्रादे28 महाराष्ट्र अदालत लीड कुंद्रा
अश्लील फिल्म मामला : अदालत ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की
मुंबई, बम्बई उच्च न्यायालय ने अश्लील फिल्मों के कथित तौर पर निर्माण और ऐप्स पर उन्हें प्रसारित करने के मामले में कारोबारी राज कुंद्रा और उनके साथी रेयान थोर्पे की गिरफ्तारी और हिरासत में भेजे जाने के आदेशों को चुनौती देने वाली उनकी याचिकाएं शनिवार को खारिज कर दी।
वि12 वायरस अमेरिका लीड मामले
अमेरिका में कोविड-19 के हर दिन औसतन 1,00,000 नए मामले
बाल्टीमोर, अमेरिका में हर दिन कोविड-19 के औसतन एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं, जो सर्दियों में चरम पर पहुंचे मामलों से अधिक हैं। यह दिखाता है कि वायरस का डेल्टा स्वरूप कितनी तेजी से देशभर में फैला है।
अर्थ2 मिजोरम ईंधन
सीमा विवाद के बीच मिजोरम में पेट्रोल-डीजल का संकट, वितरण की सीमा तय
आइजोल, असम के साथ सीमा विवाद के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-306 पर ईंधन ले जाने वाले टैंकरों सहित वाहनों की आवाजाही बंद रहने के साथ मिजोरम सरकार ने डीजल और पेट्रोल के नियंत्रित वितरण का आदेश दिया है।
खेल47 खेल भारत चाय
इंग्लैंड के पांच विकेट पर 235 रन
नाटिंघम, इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन शनिवार को यहां चाय के विश्राम तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 235 रन बनाये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।