नयी दिल्ली, आठ अगस्त रविवार को रात नौ बजे तक भाषा की अलग-अलग फाइलों से जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं:-
प्रादे84 एनआईए कश्मीर लीड छापे
एनआईए ने जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के खिलाफ 56 स्थानों पर मारे छापे
श्रीनगर, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े सदस्यों के खिलाफ रविवार को 56 स्थानों पर छापे मारे। करीब दो साल पहले केंद्र ने आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत इस धार्मिक समूह पर प्रतिबंध लगाया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
खेल37 खेल ओलंपिक लीड समापन समारोह
‘आगे बढ़ने के संदेश’ के साथ समापन हुआ असाधारण तोक्यो ओलंपिक का
तोक्यो, कोविड-19 वायरस और निकट आ रहे तूफान के बीच असाधारण तोक्यो ओलंपिक खेलों का रविवार को यहां रोशनी के फव्वारों के बीच समापन हो गया जिसमें उम्मीद और दृढ़ता का अभूतपूर्व प्रदर्शन दिखा।
दि53 थरूर दूसरीलीड पेगासस
उम्मीद है सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति पेगासस मुद्दे पर विचार करेगी : थरूर
नयी दिल्ली, आठ अगस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने 28 जुलाई को समिति की बैठक ‘बाधित’ की, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि पेगासस आरोपों पर कोई चर्चा हो और जिन अधिकारियों को गवाही देनी थी, लगता है उन्हें ‘‘पेश नहीं होने का निर्देश दिया गया।’’ हालांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि आगामी समय में समिति जासूसी मुद्दे पर सुनवाई करेगी।
दि61 झा दूसरीलीड संसद गतिरोध
संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें, मॉनसून सत्र बढ़ाया जाए: मनोज झा
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज कुमार झा ने सरकार पर पेगासस मुद्दे पर संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए ‘‘वार्ता के द्वार बंद करने’’ का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि इसके समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद के व्यर्थ गए समय के बदले मॉनसून सत्र का विस्तार किया जाना चाहिए।
दि64 दिल्ली अनलॉक डीडीएमए
दिल्ली : नामांकन, बोर्ड प्रैक्टिकल के लिए दसवीं से 12वीं कक्षा के छात्र सोमवार से स्कूल जा सकेंगे
नयी दिल्ली, दिल्ली सरकार ने दसवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को नामांकन, बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल गतिविधियों की खातिर सोमवार से स्कूल जाने की अनुमति दे दी और कहा कि स्कूल परिसरों में स्वास्थ्य जांच शिविरों की शुरुआत की जा सकती है।
दि75 सीजेआई लीड हिरासत यातना
थानों में मानवाधिकारों के हनन का सबसे ज्यादा खतरा : प्रधान न्यायाधीश
नयी दिल्ली, प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन. वी. रमण ने रविवार को कहा कि थानों में मानवाधिकारों के हनन का सबसे ज्यादा खतरा है क्योंकि हिरासत में यातना और अन्य पुलिसिया अत्याचार देश में अब भी जारी हैं तथा ‘‘विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को भी ‘थर्ड डिग्री’ की प्रताड़ना से नहीं बख्शा जाता है।’’ उन्होंने देश में पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाने की भी पैरवी की।
दि70 मोदी लीड यूएनएससी समुद्री सुरक्षा
संरा सुरक्षा परिषद की समुद्री सुरक्षा पर खुली परिचर्चा की अध्यक्षता करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की समुद्री सुरक्षा पर एक खुली परिचर्चा की डिजिटल माध्यम से अध्यक्षता करेंगे।
प्रादे100 असम अखिल लीड ममता
भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाने को ममता के नेतृत्व में गठबंधन बनाने का प्रयास हो रहा: अखिल गोगोई
गुवाहाटी, रायजोर दल के प्रमुख अखिल गोगोई ने रविवार को कहा कि वर्ष 2024 में केंद्र की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में क्षेत्रीय दलों का गठबंधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रादे31 उप्र राजभर साक्षात्कार
सपा यदि छोटे दलों से समझौता कर ले तो पूर्वी उप्र में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी : राजभर
लखनऊ, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि अगर समाजवादी पार्टी (सपा) केवल छोटे दलों से समझौता कर ले, तो आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी।
प्रादे9 उप्र अदालत कफील जांच
उत्तर प्रदेश सरकार ने डॉ कफील खान के खिलाफ पुनः जांच का आदेश वापस लिया
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय को शुक्रवार को बताया कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल से निलंबित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कफील खान के खिलाफ विभागीय पुनः जांच के आदेश वापस ले लिए गए हैं।
प्रादे29 मप्र बाढ़ तबादला
मप्र : स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री का घेराव किया, श्योपुर जिले के कलेक्टर एवं एसपी हटाए गये
भोपाल, मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर में बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करते समय केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाराज स्थानीय लोगों द्वारा घेराव करने एवं उनके काफिले पर कीचड़ फेंकने के एक दिन बाद रविवार को प्रदेश सरकार ने श्योपुर के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया है।
वि18 अफगान तालिबान नियंत्रण
कुंदुज शहर का अधिकतर हिस्सा तालिबान के नियंत्रण में है : अफगान अधिकारी
काबुल, तालिबान विद्रोहियों ने रविवार को उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत की राजधानी के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण कर लिया, जिसमें गवर्नर कार्यालय और पुलिस मुख्यालय भी शामिल है। यह जानकारी प्रांतीय परिषद के एक सदस्य ने दी।
अर्थ7 समिति रोजगार आंकड़े
संसदीय समिति ने श्रम मंत्रालय से रोजगार नुकसान की सही तस्वीर पेश करने को कहा
नयी दिल्ली: संसद की एक समिति ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से कोविड-19 जैसी महामारी की स्थिति के बीच रोजगार के नुकसान की सही तस्वीर पेश करने को कहा है। समिति ने मंत्रालय से कहा है कि वह विश्वसनीय एजेंसियों के आंकड़ों और अध्ययन का कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आंकड़ों मिलान करे जिससे देश में नौकरियों के नुकसान की सही तस्वीर सामने आ सके।
खेल26 खेल भारत विलंब
बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन के खेल की शुरुआत में विलंब
नॉटिंघम, भारी बारिश के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन के खेल की शुरुआत में रविवार को यहां विलंब हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।