इंग्लैंड के चायकाल तक चार विकेट पर 81 रन

By भाषा | Updated: February 24, 2021 16:42 IST

Open in App

अहमदाबाद, 24 फरवरी इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 81 रन बनाये।

चाय के विश्राम के समय बेन स्टोक्स छह और ओली पोप एक रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जॉक क्रॉउली ने 53 रन बनाये। डॉम सिब्ली और जॉनी बेयरस्टॉ खाता भी नहीं खोल पाये जबकि कप्तान जो रूट 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने दो जबकि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने एक – एक विकेट लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या