इंग्लैंड के लंच तक दो विकेट पर 67 रन

By भाषा | Updated: February 5, 2021 12:18 IST2021-02-05T12:18:49+5:302021-02-05T12:18:49+5:30

67 runs for two wickets till England's lunch | इंग्लैंड के लंच तक दो विकेट पर 67 रन

इंग्लैंड के लंच तक दो विकेट पर 67 रन

चेन्नई, पांच फरवरी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक एक विकेट लिये जिससे भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक इंग्लैंड ने दो विकेट 67 रन पर गंवा दिये ।

अपना सौवां टेस्ट खेल रहे कप्तान जो रूट चार और सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले 26 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और सिब्ले ने पहले विकेट के लिये 63 रन जोड़कर इंग्लैंड को मजबूत शुरूआत दी । दोनों बड़ी साझेदारी की ओर बढ रहे थे लेकिन बर्न्स ने अश्विन की गेंद पर गैर जरूरी रिवर्स स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया । विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका आसान कैच लपका ।

नये बल्लेबाज डैन लॉरेंस को बुमराह ने पगबाधा आउट किया ।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आठवें ही ओवर में अश्विन को गेंद सौंप दी । सलामी बल्लेबाज सिब्ले और बर्न्स ने पहले घंटे संभलकर खेला । ईशांत और भारत में पहला टेस्ट खेल रहे बुमराह को उन्होंने समझदारी के साथ खेला और भारत को शुरूआती सफलता जल्दी नहीं लेने दी ।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । श्रीलंका दौरे से बाहर रहे बेन स्टोक्स , जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स ने टीम में वापसी की है । विराट कोहली पितृत्व अवकाश के बाद टीम में लौटे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app