नयी दिल्ली, 15 दिसंबर बुधवार को शाम छह बजे तक भाषा की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि33 दुर्घटना दूसरी लीड वरुण
भारतीय वायु सेना हेलीकॉप्टर दुर्घटना: ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन
नयी दिल्ली, तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार सुबह बेंगलुरू के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया।
संसद23 लखीमपुर दूसरीलीड राहुल
अजय मिश्रा को इस्तीफा देना होगा, जेल जाना पड़ेगा: राहुल गांधी
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से अदालत में दिए गए आवेदन की पृष्ठभूमि में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा देना पड़ेगा तथा जेल भी जाना होगा।
दि35 न्यायालय आरक्षण
न्यायालय ने ओबीसी के लिए आरक्षित 27 प्रतिशत सीटों को सामान्य सीट के रूप में अधिसूचित करने का निर्देश दिया
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को स्थानीय निकाय में 27 प्रतिशत सीटों को सामान्य श्रेणी के रूप में अधिसूचित करने का निर्देश दिया, जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित थीं, ताकि चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।
संसद30 तीसरी लीड स्थगित रास
राज्यसभा में 12 सदस्यों के निलंबन वापसी को लेकर गतिरोध कायम, कार्यवाही रही बाधित
नयी दिल्ली, राज्यसभा में बुधवार को भी 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन को वापस लेने के मुद्दे पर गतिरोध कायम रहा क्योंकि सत्ता पक्ष इस बात पर अड़ा है कि इन सदस्यों को माफी मांगनी चाहिए जबकि इन सदस्यों के निलंबन की वापसी की मांग को लेकर विपक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही को बाधित करना जारी रहा।
दि20 दिल्ली नर्सरी दाखिला
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिला की प्रक्रिया शूरू, सात जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी के निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। नर्सरी कक्षा में दाखिला लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात जनवरी है।
वि23 बांग्लादेश तीसरी लीड कोविंद
बांग्लादेश ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का गर्मजोशी से किया स्वागत
ढाका, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बुधवार को ढाका पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति अपने समकक्ष के साथ बातचीत करेंगे और 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे।
प्रादे45 तेलंगाना वायरस लीड ओमीक्रोन
तेलंगाना पहुंचे दो विदेशी नागरिक ओमीक्रोन से संक्रमित
हैदराबाद, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दि9 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के उपचारधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,562 हुई
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,984 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,10,628 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,562 रह गई है।
प्रादे51 महाराष्ट्र अदालत आर्यन
क्रूज ड्रग्स मामला: अदालत ने आर्यन खान को एनसीबी कार्यालय में साप्ताहिक उपस्थिति से छूट दी
मुंबई, बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के कार्यालय में साप्ताहिक पेशी से छूट दे दी।
प्रादे27 बंगाल अदालत निगम चुनाव
अदालत ने भाजपा की केएमसी चुनाव पर रोक लगाने की याचिका खारिज की
कोलकाता, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चुनाव पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया और राज्य चुनाव आयोग तथा पश्चिम बंगाल सरकार को कम से कम चरणों में और जल्द से जल्द अन्य नगर निकाय के चुनाव कराने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया। केएमसी के चुनाव 19 दिसंबर को होने हैं।
वि21 अफगान करजई साक्षात्कार
करजई ने अराजकता रोकने के लिए तालिबान को ‘न्यौता दिया’ था
काबुल, तालिबान ने अफगान राजधानी पर कब्जा नहीं किया बल्कि उसे निमंत्रित किया गया था, और यह बात उन्हें निमंत्रण देने वाले शख्स ने कही है।
अर्थ43 मंत्रिमंडल लीड डिजिटल भुगतान
मंत्रिमंडल की यूपीआई, रुपे डेबिट कार्ड से लेनदेन पर 1,300 करोड़ रुपये का ‘शुल्क’ लौटाने की मंजूरी
नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के जरिये डिजिटल लेनदेन पर 1,300 करोड़ रुपये के ‘शुल्क’ को वापस (रिइम्बर्समेंट) करने की मंजूरी दे दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।
खेल24 खेल कोहली रोहित
रोहित सक्षम कप्तान और उसे मेरा शत प्रतिशत समर्थन: कोहली
मुंबई, रोहित शर्मा के साथ मतभेद को लेकर कभी नहीं खत्म होने वाली अटकलबाजी से ‘थक चुके’ भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को सीमित ओवरों की क्रिकेट के अपने उत्तराधिकारी को ‘सक्षम और तकनीकी रूप से दक्ष’ कप्तान करार दिया जिसे सीनियर खिलाड़ी के रूप में उनका पूरा समर्थन मिलेगा।
खेल25 खेल हॉकी एसीटी लीड भारत
दिलप्रीत की हैट्रिक और जरमनप्रीत के दो गोल से भारत ने बांग्लादेश को 9-0 से हराया
ढाका, स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक से गत चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने बुधवार को यहां मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्राफी (एसीटी) पुरूष हॉकी टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि25 आईवीएफ-भ्रूण
आईवीएफ से पहले भ्रूण का परीक्षण करने से बच्चे की संभावना नहीं बढ़ती है
मेलबर्न, पिछले दो दशकों में दुनिया भर में आईवीएफ क्लीनिकों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो भ्रूण में गुणसूत्रों की सही संख्या का पता लगाने की बात कहकर महंगे परीक्षणों की सलाह देते हैं।
वि18 फैशन लैंगिक कानून
फैशन उद्योग को महिलाओं के लिए बेहतर बनाने के लिए कानून का इस्तेमाल कैसे किया जाए
सिडनी, मार्च 1911 में, मैनहट्टन में एक कपड़ा कारखाने में आग लगने से 100 से अधिक लोग, जिनमें ज्यादातर यहूदी और इतालवी महिला प्रवासी थे और जिनमें से कुछ की उम्र मात्र 14 वर्ष थी, अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई क्योंकि प्रबंधन ने दरवाजे बंद कर रखे थे।
वि16 शरणार्थी-रोजगार
शरणार्थी अपने बच्चों के लिए खुद से बेहतर जिंदगी चाहते हें
एडिलेड, शरणार्थी ऑस्ट्रेलिया में सार्थक रोजगार तलाश करने के लिए संघर्ष करते हैं। 2010 में, ऑस्ट्रेलिया की शरणार्थी परिषद को पता चला कि जो लोग शरणार्थी या मानवीय आधार पर दिए जाने वाले वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए थे, वे रोजगार के मामले में ‘‘प्रवासी वीजा समूहों में सबसे खराब’’ हालत में रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।