नयी दिल्ली, 30 सितंबर बृहस्पतिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि30 मोदी दूसरी लीड आधारशिला
हर जिले में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा के लिए एक महाविद्यालय या संस्थान जरूर होना चाहिए: मोदी
नयी दिल्ली/जयपुर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार देश के हर जिले में स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा के लिए एक महाविद्यालय या संस्थान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।
दि35 कांग्रेस लीड अमरिंदर
मैं कांग्रेस से इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन भाजपा में शामिल नहीं हो रहा: अमरिंदर सिंह
नयी दिल्ली, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अब कांग्रेस में नहीं रहेंगे और पार्टी से इस्तीफा दे देंगे क्योंकि ऐसे दल में वह नहीं रह सकते जहां उन्हें अपमानित किया जाए और उन पर विश्वास न किया जाए।
प्रादे80 पंजाब लीड सिद्धू
सिद्धू ने बेअदबी मामले में डीजीपी पर निशाना साधा, पंजाब के मुख्यमंत्री से मिले
चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मुलाकात से पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बृहस्पतिवार को राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि डीजीपी ने बेअदबी मामले में दो युवा सिखों को फंसा दिया और बादल परिवार के लोगों को क्लीन चिट दे दी।
दि58 वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत की वयस्क आबादी में 69 प्रतिशत को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है:सरकार
नयी दिल्ली, सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की वयस्क आबादी में से 69 प्रतिशत को कोविड-19 टीके की कम से कम एक खुराक, जबकि 25 प्रतिशत को दोनों खुराक लग चुकी है।
दि32 दिल्ली डीडीएमए अनलॉक
दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों और नदी के किनारे छठ मनाने की अनुमति नहीं होगी : डीडीएमए
नयी दिल्ली, दिल्ली में इस साल सार्वजनिक स्थानों और नदी के किनारे छठ का त्योहार मनाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही त्योहारों के दौरान मेला या खाने-पीने की दुकानें लगाने नहीं दी जाएंगी। यह घोषणा दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बृहस्पतिवार को की।
प्रादे70 उपचुनाव बंगाल मतदान तीसरी लीड प्रतिशत
भवानीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव ‘शांतिपूर्ण’, दोपहर तीन बजे तक 48.08 प्रतिशत मतदान
कोलकाता, पश्चिम बंगाल में भवानीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे तक करीब 48.08 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
प्रादे64 उप्र व्यापारी योगी
व्यापारी के परिजनों को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देने का आश्वासन
कानपुर (उप्र), उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाकात की और उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए उन्हें पूर्ण न्याय का आश्वासन दिया।
दि57 रक्षा चीन लीड घटनाएं
भारत और चीन के बीच सीमा समझौता होने तक सीमा पर घटनाएं होती रहेंगी: थल सेना प्रमुख
नयी दिल्ली, थल सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा पर घटनाएं तब तक होती रहेंगी, जब तक कि दोनों देशों के बीच सीमा समझौता नहीं हो जाता।
दि38 न्यायालय किसान राजमार्ग
राजमार्गों को हमेशा के लिए बाधित कैसे रखा जा सकता है: न्यायालय ने पूछा
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा सड़क बाधित किए जाने का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को सवाल किया कि राजमार्गों को हमेशा के लिए बाधित कैसे किया जा सकता है। इसने कहा कि न्यायालय द्वारा बनाए गए कानून को लागू करना कार्यपालिका का कर्तव्य है।
दि45 कांग्रेस छत्तीसगढ़
दिल्ली में जमे छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेस विधायक, बृहस्पत सिंह ने कहा: बघेल के नेतृत्व में चलेगी सरकार
नयी दिल्ली, छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच सत्ताधारी कांग्रेस के करीब 15 विधायक इन दिनों दिल्ली में जमे हुए हैं और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के राज्य के प्रस्तावित दौरे के संदर्भ में पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रादे73 पंजाब लीड केजरीवाल
केजरीवाल ने पंजाब में सत्ता में आने पर निशुल्क इलाज और दवाओं का वादा किया
लुधियाना(पंजाब), दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है, तो वह राज्य में सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज और दवाओं के साथ ‘‘स्वास्थ्य गारंटी’’ देंगे।
दि8 वायरस लीड मामले
देश में कोविड-19 के 23,529 नए मामले, 311 और लोगों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,529 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस सक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,39,980 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 2,77,020 रह गई, जो 195 दिन में सबसे कम है।
दि60 दिल्ली डीईआरसी बिजली दर
दिल्ली में बिजली की दरों में कोई बदलाव नहीं, हालांकि बिल में हो सकती आंशिक वृद्धि
नयी दिल्ली, बिजली नियामक डीईआरसी ने बृहस्पतिवार को दाम में वृद्धि के बिना नयी दरों की घोषणा करते हुए कहा कि वह ऐसा करने की कोई ‘अच्छी वजह’ नहीं समझता।
वि29 फ्रांस दूसरी लीड सरकोजी
फ्रांस में चुनाव वित्त पोषण मामले में दोषी पाए गए सरकोजी
पेरिस, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को 2012 में पुन: चुनाव लड़ने के असफल प्रयास के लिए गैरकानूनी वित्त पोषण का बृहस्पतिवार को दोषी पाया गया और उन्हें एक साल के लिए घर में नजरबंद रहने की सजा सुनायी गयी।
अर्थ8 सुब्रह्मण्यम भारत अर्थव्यवस्था
भारत में इस दशक में सात प्रतिशत से ज्यादा जीडीपी वृद्धि की उम्मीद: मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रह्मण्यम
वाशिंगटन, मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रह्मण्यम ने भारत में सुधार की प्रक्रिया और देश के संकट को अवसर में बदलने की क्षमता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह दशक भारत की समावेशी वृद्धि का दशक होगा तथा इस दौरान मजबूत आर्थिक बुनियाद के दम पर यह सालाना सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करेगा।
खेल31 खेल महिला लीड भारत
दिन-रात्रि टेस्ट: मंधाना का करियर का सर्वोच्च स्कोर, भारत के एक विकेट पर 132 रन
गोल्ड कोस्ट, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 80 रन की पारी की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र दिन-रात्रि महिला क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन गुरुवार को यहां एक विकेट पर 132 रन बनाए।
खेल24 खेल हॉकी लीड संन्यास
तोक्यो ओलंपिक पदक विजेता रूपिंदर और लाकड़ा ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहा
नयी दिल्ली, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के अहम सदस्य रहे स्टार ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह और डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा ने युवाओं के लिये रास्ता बनाने की कवायद में गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा कर दी ।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि27 वायरस एचआईवी प्रभाव
यूएनएड्स के प्रमुख ने कोविड-19 के प्रभावों, और आवश्यक कदमों पर प्रकाश डाला
जोहानिसबर्ग, कोविड-19 महामारी ने वैश्विक असमानताओं को गहरा कर दिया है। विश्व के गरीबों ने राष्ट्रीय लॉकडाउन का असर झेला है और उन्हें उबरने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा तथा गरीब देश टीकों के व्यापक रूप से असमान वितरण के चलते समग्र टीकाकरण अभियान शुरू करने में विफल रहे हैं।
वि19 एचआईवी टीका इम्युनोथेरेपी
एचआईवी का टीका लगाने के साथ-साथ इम्युनोथेरेपी कराने से रोजाना दवा लेने की जरूरत हो सकती है कम
अटलांटा(अमेरिका), एचआईवी (ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस) के उपचार के लिए यदि इसका टीका लगाने के साथ-साथ इम्युनोथेरेपी का भी इस्तेमाल किया जाए, तो दवा का इस्तेमाल बंद करने के बाद भी इस वायरस के खिलाफ मरीज की रोग प्रतिरोधी क्षमता मजबूत बनी रह सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।