शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: September 9, 2021 18:46 IST2021-09-09T18:46:55+5:302021-09-09T18:46:55+5:30

6 pm headlines | शाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, नौ सितंबर बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि37 शिक्षा भारत लीड रैंकिंग

एनआईआरएफ रैंकिंग : आईआईटी मद्रास लगातार तीसरे वर्ष बना सर्वश्रेष्ठ संस्थान

नयी दिल्ली, शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ)-2021 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने लगातार तीसरे वर्ष पूरे भारत में पहला स्थान बरकरार रखा जबकि सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान संस्थाओं की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु को प्रथम स्थान मिला।

दि46 कांग्रेस एमएसपी

रबी फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने की घोषणा एक धोखा, किसानों को पूरी कीमत मिले: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने चालू फसल वर्ष के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को केंद्र सरकार का ‘एक और धोखा’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि किसानों को उनकी मेहनत की पूरी कीमत मिलनी चाहिए।

प्रादे20 रक्षा राजमार्ग लैंडिंग

राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी ने बाड़मेर में ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड’ का किया उद्घाटन

बाड़मेर (राजस्थान), केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने राजस्थान के बाड़मेर के गंधव भाकासर खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमानों के लिए ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड’ (ईएलएफ) का बृहस्पतिवार को उद्घाटन किया।

प्रादे73 उप्र-अदालत-ज्ञानवापी मस्जिद

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एएसआई सर्वेक्षण के आदेश पर रोक

प्रयागराज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के संपूर्ण परिसर का पुरातत्व सर्वेक्षण करने संबंधी वाराणसी की अदालत के आदेश पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी।

दि23 राज्यसभा लीड उपचुनाव

पांच राज्यों व पुडुचेरी की कुल सात राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा, चार अक्तूबर को मतदान

नयी दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की कुल सात राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। इन सभी सीटों पर मतदान चार अक्तूबर को होगा।

प्रादे71 उप्र ओवैसी आरोप

नफरत फैलाने और मॉब लिंचिंग करने वालों की पूरी मदद कर रही है भाजपा : ओवैसी का आरोप

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर भड़काऊ नारेबाजी कर नफरत फैलाने और पीट पीट कर जान लेने (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं में खास वर्ग के लोगों की हत्या करने वालों की मदद करने का आरोप लगाया है।

प्रादे62 हरियाणा किसान लीड करनाल

सरकार ‘पूरे करनाल प्रकरण’ की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार : अनिल विज

चंडीगढ़, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार एक आईएएस अधिकारी की विवादित टिप्पणियों और किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज समेत ‘‘पूरे करनाल प्रकरण’’ की जांच कराने के लिए तैयार है। किसान लाठीचार्ज के बाद से जिला मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं।

अर्थ18 वित्त मंत्रालय रिपोर्ट

पहली तिमाही में ‘वी’ आकार के सुधार से मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियाद की पुष्टि हुई: वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की भीषण दूसरी लहर के बाजवूद वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में ‘वी’ आकार के सुधार से भारत की मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियाद का पता चलता है।

वि23 अमेरिका लीड तालिबान

तालिबान सरकार को मान्यता देने की हड़बड़ी में नहीं है अमेरिका : व्हाइट हाउस

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका, अफगानिस्तान में नयी अंतरिम सरकार को मान्यता देने की हड़बड़ी में नहीं है और वह अपने नागरिकों को संकटग्रस्त देश से निकालने के लिए तालिबान से बातचीत कर रहा है।

वि20 संरा भारत अफगानिस्तान

निकटतम पड़ोसी होने के नाते भारत के लिए अफगानिस्तान का घटनाक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण : लेखी

न्यूयॉर्क, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि दीर्घकालिक स्थायी ऐतिहासिक संबंधों के कारण और निकटतम पड़ोसी होने के नाते भारत के लिए अफगानिस्तान का घटनाक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने रेखांकित किया कि वहां विभिन्न परियोजनाओं में नयी दिल्ली का तीन अरब डॉलर का निवेश अफगान लोगों की भलाई के लिए है।

खेल8 खेल टेनिस लीड ओपन

राडूकानू सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर, जोकोविच भी अंतिम चार में

न्यूयॉर्क, ब्रिटेन की 18 वर्ष की एम्मा राडुकानू अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली क्वालीफायर बन गई जिन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक एक सेट भी नहीं गंवाया । वहीं दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम की ओर कदम बढाते हुए अंतिम चार में जगह बनाई ।

खेल24 खेल भारत वायरस लीड अभ्यास

भारतीय टीम का जूनियर फिजियो कोविड पॉजिटिव, टीम ने अभ्यास रद्द किया

मैनचेस्टर, भारतीय क्रिकेट टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके कारण टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करने के लिये मजबूर होना पड़ा।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि18 9/11 बचावकर्मी

9/11 हमले के बीस साल गुजर जाने के बाद भी बीमार पड़ रहे, मर रहे हैं बचावकर्मी

जूनडलूप (ऑस्ट्रेलिया), आपातकालीन परिस्थितियों में काम करने वाले कर्मचारी और सफाई कर्मचारी 9/11 के राहत एवं बचावकर्मियों में शामिल हैं जो आतंकवादी हमलों के 20 साल गुजर जाने के बाद भी स्वास्थ्य की गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app