शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: September 6, 2021 18:09 IST2021-09-06T18:09:37+5:302021-09-06T18:09:37+5:30

6 pm headlines | शाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, छह सितंबर सोमवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

प्रादे64 मोदी दूसरी लीड टीकाकरण हिमाचल

भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की प्रतिदिन 1.25 करोड़ खुराक दी जा रही है : मोदी

शिमला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड-19 रोधी टीकों की प्रतिदिन 1.25 करोड़ खुराक दी जा रही है और यह संख्या कई देशों की जनसंख्या से अधिक है। इसके लिए उन्होंने टीकाकरण अभियान में जुटे सभी कर्मियों की जमकर प्रशंसा भी की।

दि21 न्यायालय किसान प्रदर्शन

शीर्ष अदालत का सिंघू बोर्डर खोलने की याचिका पर सुनवाई से इंकार, सोनीपत के निवासियों से कहा कि उच्च न्यायालय जाएं

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोनीपत के निवासियों की तरफ से दायर एक याचिका पर सोमवार को सुनवाई करने से इंकार कर दिया जिसमें दिल्ली और हरियाणा के सिंघू बोर्डर के बीच सड़क को खोलने की मांग की गई थी। शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ताओं से उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा।

दि20 कांग्रेस राहुल लीड किसान

राहुल बोले : डटा है और निडर है किसान, भाजपा ने पुरानी तस्वीर साझा करने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ‘किसान महापंचायत’ के बाद सोमवार को आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि ‘भारत का भाग्य विधाता’ डटा हुआ है और निडर है।

प्रादे82 हरियाणा किसान लीड करनाल

लाठीचार्ज के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के आह्वान के बाद करनाल में धारा 144 लागू

करनाल (हरियाणा), किसानों पर 28 अगस्त को हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ करनाल में मंगलवार को ‘लघु सचिवालय’ का घेराव करने के कार्यक्रम से एक दिन पहले प्रशासन ने जिले में सोमवार को लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया।

दि39 न्यायालय लीड न्यायाधिकरण

न्यायाधिकरणों में नियुक्तियां नहीं करके केंद्र इन्हें कमजोर कर रहा है: न्यायालय

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि न्यायाधिकरणों में अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करके केंद्र इन अर्द्ध न्यायिक संस्थाओं को ‘शक्तिहीन’ कर रहा है और उसके धैर्य की परीक्षा ले रहा है।

दि16 न्यायालय नीट

न्यायालय ने नीट-यूजी को टालने से इनकार किया, 12 सितंबर को होनी है परीक्षा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) को टालने से सोमवार को इनकार करते हुए कहा कि वह प्रक्रिया में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता और इसकी तारीख में बदलाव करना ‘अनुचित’ होगा। नीट-यूजी 12 सितंबर को होनी है।

दि12 ईडी अभिषेक लीड बनर्जी पेश

धनशोधन मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी

नयी दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी कथित कोयला घोटाला से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वि14 अफगान तालिबान दूसरी लीड पंजशीर

तालिबान ने पंजशीर पर नियंत्रण का किया दावा

काबुल, तालिबान ने अपने विरोधियों के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को नियंत्रण में लेने का दावा किया है।

प्रादे75 खुर्शीद साक्षात्कार

लोकसभा चुनाव में 120-130 सीटें हासिल करने वाली पार्टी विपक्षी मोर्चे का नेतृत्व करेगी: खुर्शीद

कोलकाता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी द्वारा नेतृत्व के संकट का सामना करने की बात को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब भी उस स्थिति में है कि अगले लोकसभा चुनाव में 120-130 सीटें हासिल कर सके और भाजपा विरोधी गठबंधन का नेतृत्व कर सके।

प्रादे60 उप्र डेंगू लीड निर्देश

फिरोजाबाद में 'गंबुजा' मछली करेगी डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा का सफाया

फिरोजाबाद/लखनऊ, डेंगू और मलेरिया बुखार के प्रकोप से फिरोजाबाद जिले में 51 मौतें होने तथा सैकड़ों अन्य के बीमार होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब 'गंबुजा' मछली का सहारा लेगा। इसके लिये करीब 25 हजार मछलियां मंगाई गयी हैं, जिन्हें गड्ढ़ो और तालाबों में डाला जा रहा है।

दि 5 वायरस मामले

कोविड-19: देश में 167 दिन बाद संक्रमण से मौत के सबसे कम मामले

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38,948 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,27,621 हो गई। वहीं, 219 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,40,752 हो गई। पिछले 167 दिन में सामने आए संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले हैं और कोविड-19 मृत्यु दर भी घटकर 1.33 प्रतिशत हो गई है।

प्रादे29 अख्तर सुरक्षा

जावेद अख्तर के मुंबई आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ायी गई, भाजपा ने टिप्पणी को लेकर माफी की मांग की

मुंबई, लेखक-गीतकार जावेद अख्तर के मुंबई स्थित आवास के बाहर सुरक्षा सोमवार को बढ़ा दी गई। भाजपा के एक विधायक ने अख्तर से उनकी उस टिप्पणी को लेकर उनसे माफी की मांग की है जिसमें उन्होंने आरएसएस की तुलना कथित तौर पर तालिबान के साथ की थी। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

अर्थ33 अशोक होटल-पट्टा

होटल ‘द अशोक’ में बनेगा मॉल, अपार्टमेंट, निवेशकों को पट्टे पर देने की योजना

नयी दिल्ली, सरकार राजधानी के आलीशान इलाके में स्थित प्रतिष्ठित होटल ‘द अशोक’ को निवेशकों को पट्टे पर देने की योजना बना रही है। आने वाले समय में यह होटल बहुपयोगी भवन में तब्दील हो सकता है।

खेल25 खेल भारत लीड लंच

इंग्लैंड के दो विकेट पर 131 रन

लंदन, इंग्लैंड ने भारत के 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां लंच तक दो विकेट पर 131 रन बनाए।

खेल21 खेल भारत लीड शास्त्री

शास्त्री आरटी. पीसीआर टेस्ट में भी कोरोना पॉजिटिव,मैनचेस्टर नहीं जायेंगे: बीसीसीआई सूत्र

लंदन, भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री आरटी पीसीआर टेस्ट में भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं और अगले दस दिन पृथकवास में रहेंगे जिससे इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांचवें और आखिरी टेस्ट में वह टीम से बाहर रहेंगे ।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि21 वायरस स्वास्थ्य कर्मी

अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड-19 के साथ रहना मुश्किल

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के फैलने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर बोझ बढ़ गया है तथा स्वास्थ्य कर्मियों को अत्यधिक काम करना पड़ रहा है।

वि11 स्वास्थ्य नृत्य अवसाद

मन-मानस पर पड़े जख्मों को भरने, अवसाद को दूर करने में लाभदायक है नृत्य, मूवमेंट थैरेपी

डेट्रॉयट, कुछ साल पहले, पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका के 15 बच्चे जो डेट्रॉयट में शरणार्थी के तौर पर रह रहे थे उनके समूह ने नीले, गुलाबी और सफेद रंग के रिबन (स्ट्रीमर्स) को हवा में लहराकर झूमने और नाचने का कार्यक्रम शुरू किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app