India vs England: भारत के बाद इंग्लैंड पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, जानें मामला

India vs England: सूर्यकुमार यादव के आकर्षक अर्धशतक तथा शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या की शानदार गेंदबाजी से भारत ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2021 18:31 IST2021-03-19T18:29:31+5:302021-03-19T18:31:08+5:30

4th T20 India England fined 20 percent of the match fees Eoin Morgan virat kohli | India vs England: भारत के बाद इंग्लैंड पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, जानें मामला

धीमे ओवर के लिये टीम के खिलाड़ियों की फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

Highlightsसूर्यकुमार ने विवादास्पद तरीके से आउट दिये जाने से पहले 31 गेंदों पर 57 रन बनाये।छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं।इंग्लैंड की तरफ से आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

India vs England: इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर यहां भारत के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिये उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

इयोन मोर्गन की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिये गये समय से एक ओवर धीमी रही जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एलीट पैनल के मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने यह जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन से संबंधित है जिसमें दिये गये निर्धारित समय से प्रत्येक धीमे ओवर के लिये टीम के खिलाड़ियों की फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

भारत ने गुरुवार की रात को यह मैच आठ रन से जीता था जिससे पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गयी। मोर्गन ने प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर के एन अनन्तापद्मनाभन, नितिन मेनन और तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने जुर्माना तय किया।

दूसरे टी20 में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर जुर्माना

इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए भारतीय क्रिकेटरों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। मैच रैफरी के आईसीसी एलीट पैनल के जवागल श्रीनाथ ने विराट कोहली की टीम पर जुर्माना लगाया क्योंकि टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहायक स्टाफ से जुड़ी आचार संहिता के ओवर गति के अपराध से संबंधित नियम 2.22 के अनुसार आवंटित समय में टीम के प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘कोहली ने अपराध स्वीकार कर लिया है और प्रस्तावित सजा स्वीकार करी इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’’ मैदानी अंपायरों अनिल चौधरी और केएन अनंतपद्मनाभन तथा तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने यह आरोप लगाया। 

Open in app