सिडनी, आठ जनवरी भारत ने आस्ट्रेलिया के 338 रन के जवाब में तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां चाय के विश्राम तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाये।
चाय के विश्राम के समय शुभमन गिल 14 और रोहित शर्मा 11 रन पर खेल रहे थे।
इससे पहले आस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 131, मार्नस लाबुशेन ने 91 और विल पुकोवस्की ने 62 रन बनाये।
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने दो-दो तथा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।