भारतीय महिला टीम के चाय तक आठ विकेट पर 243 रन

By भाषा | Updated: June 19, 2021 20:58 IST2021-06-19T20:58:40+5:302021-06-19T20:58:40+5:30

243 for eight for Indian women's team till tea | भारतीय महिला टीम के चाय तक आठ विकेट पर 243 रन

भारतीय महिला टीम के चाय तक आठ विकेट पर 243 रन

ब्रिस्टल, 19 जून भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन चाय तक आठ विकेट पर 243 रन बना लिये।

मैच ड्रा की ओर अग्रसर है जिसमें भारत 78 रन से आगे चल रहा है। स्नेह राणा 27 और तानिया भाटिया तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं।

पहली पारी में चार विकेट हासिल करने वाली सोफी एक्लेस्टोन ने दूसरी पारी में भी अब तक चार विकेट झटक लिये हैं। उनके अलावा नैट स्किवर ने दो विकेट हासिल किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app