भारत के स्टंप तक एक विकेट पर 24 रन

By भाषा | Updated: March 4, 2021 17:03 IST2021-03-04T17:03:23+5:302021-03-04T17:03:23+5:30

24 runs for one wicket till India's stumps | भारत के स्टंप तक एक विकेट पर 24 रन

भारत के स्टंप तक एक विकेट पर 24 रन

अहमदाबाद, चार मार्च भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 24 रन बना लिये।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आठ और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

टीम ने एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में खोया जो खाता भी नहीं खोल सके और जेम्स एंडरसन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।

इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 205 रन पर समेट दिया था जिसमें अक्षर पटेल ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट हासिल किये। मोहम्मद सिराज को दो और वाशिंगटन सुंदर को भी एक विकेट मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app